Subscribe Us

बड़ी कार्यवाही - मेसर्स सर्वेश्वरी इंटरप्राइजेज जयंत पर बड़ी कार्यवाही,मचा हड़कंप

कर चोरी मामले में वाणिज्य कर विभाग की एंटी विजन ब्यूरो टीम ने की कार्यवाही,2 दिन तक चली जांच



 अनोखी आवाज सिंगरौली। (आशीष पांडे / पंकज तिवारी) नाम बड़े दर्शन छोटे वाले वाला हाल अजय सिंह पर लागु हो गया । आए दिन सुर्खियों में रहने वाले अजय सिंह जिले में अपना अलग ही जलवा बिखेरे हुए थे। बीते सोमवार को वाणिज्य कर अधिकारियों ने कर चोरी मामले में फर्म पर कार्यवाही की है। जानकारी के अनुसार एनसीएल और एनटीपीसी के ठेकेदार एवं मेसर्स सर्वेश्वरी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर अजय सिंह के जयंत लक्ष्मी मार्केट में स्थित आवास पर सतना वाणिज्य कर विभाग की एंटी विजन ब्यूरो की 20 सदस्यी टीम ने कर चोरी के मामले में छापेंमार कार्यवाही की है। वाणिज्य कर के अधिकारियों ने फर्म के संचालक से 55 लाख की चोरी को पकड़ा है। जहां सोमवार के दिन टीम ने जयंत आवास पर दबिश देकर 2 दिन तक रिकॉर्ड खंगाले व कर चोरी की रकम को आंका वहीं जिले के अन्य ठेकेदार पर भी हड़कंप मचा हुआ है। राज्य के अधिकारी श्री पटेल ने बताया कि रिकॉर्ड बैढ़न विभाग को सौंपा जाएगा। विभाग के अधिकारी फर्म के संचालक श्री सिंह पर स्पष्टीकरण मांग कर रिटर्न फाइल न करने का कारण माग का आगे की कार्यवाही करेंगे।



यें है पूरा मामला


आये दिन सुर्खियों में रहने वाले अजय सिंह के फर्म वाणिज्य कर की टीम ने छापें मार कार्यवाही कर हड़कम्प मचा दिया है। सूत्र बताते हैं जिले के एनसीएल व एनटीपीसी कंपनी में मशीनरी के पार्ट बदलाव व रिपेयर का कार्य करती है। लेकिन पिछले चार वर्षों से लापरवाही से कर का रिटर्न भरपाई नहीं किया गया था। जिससे  टीम ने आवास पर कार्यवाही कर दो दिन तक रिकार्ड खंगाल कर 55 लाख की चोरी पकड़ी। जहा फर्म के संचालक द्वारा 25 लाख के कर का ऑनलाइन भुगतान कर दिया गया है। और 1 सप्ताह का समय मांग कर बाकी भुगतान करने को कहा है। टीम ने दो दिन जाँच कर वापस लौट गई है।  



फर्म पर होनी चाहिए कार्यवाही


कानून के अनुसार चोरीं तो चोरीं होती है। दोषियों पर उचित कार्यवाही भी होना चाहिए। सूत्र बतातें है कि टीम ने कार्यवाही कर फर्म के रजिट्रेशन कैंसिल हो गया है। रजिट्रेशन रद्द के साथ-साथ जीएसटी चोरीं के मामलें पर प्रकरण भी दर्ज कर लिया गया। वाणिज्य कर की 20 सदस्यीय टीम ने कार्यवाही की है। इस कार्यवाही में राज्यकर अधिकारी- अमित पटेल के साथ नवीन दुबे, प्रमोद शर्मा, के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहें।