देर रात तक धरने पर बैठे रहे नेता,प्रबंधन के फैसले का किया विरोध
अनोखी आवाज सिंगरौली। (आशीष पाण्डेय/पंकज तिवारी) एनसीएल की जयंत परियोजना में आवास आवंटन को लेकर सैकड़ो एनसीएल कर्मी प्रबंधन से नाराज है। बताया जाता है कि बीते दिनों पूर्व जयंत प्रबंधन द्वारा हाउसिंग बोर्ड की मीटिंग लेकर तमाम कर्मियों को आवास आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण कर दी गई। लेकिन ऐसे सैकड़ो कर्मी है जो प्रबंधन के सुनवाई से सहमत नही है। जिससे बीते बुधवार को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के अध्यक्ष लाल पुष्पराज सिंह ने नाराज कर्मियों के साथ जीएम ऑफिस पर धरने पर बैठ गए हैं। आरोप है कि प्रबंधन ने वरीयता क्रम को ताक पर रखकर जूनियरटी को प्राथमिकता देकर आवास आवंटन किया गया है। जिससे नाराज सैकड़ो श्रमिक संघ ने धरना पर बैठ गये है।
प्रबंधन पर लगे आरोप,जीएम के बदलाव की चर्चा
आवास आवंटन की प्रक्रिया से नाराज कर्मियों को लेकर श्री सिंह एसओपी कार्यलय में धरने के लिये बैठ गए। श्री सिंह ने बताया कि सीनियरटी को ताक पर रख कर जूनियरटी को आवास मुहैया करा दिया गया हैं। वही लंबे दिनों से या कहे सीनियर को आवास नही दिया गया है। आरोप है कि जयंत प्रबंधन ने अन्य यूनियन के दवाब में आकर जल्दीबाजी से फैसला लिया है। जिसका विरोध राष्टिय कोलयरी श्रमिक संघ करती है। प्रबंधन अपने फैसले में।सुधार कर नए शिरे से आवास आवंटन की प्रक्रिया की जाएं। और आरोप लगाते हुए कहा कि अगर जयंत परियोजना के जीएम अपने रवैये में सुधार नही लाते है तो जल्द ही बदलाव के लिए धरने पर बैठेंगे।
आंदोलन की दी चेतावनी
एनसीएल की जयंत परियोजना अंतर्गत प्रबंधन की मनमानी पूर्ण रवैये के खिलाफ धरने पर बैठे एनसीएल कर्मियों ने कड़े शब्दों से चेताते हुए बताया कि समय रहते यदि प्रबंधन हम लोग समस्याओं पर विचार नहीं किया तो आगे हमला उग्र आंदोलन करेंगे।