Subscribe Us

SINGRAULI- विन्ध्यनगर पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने


शोसल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो,तहसील परिसर में लगा रहा मजमा


अनोखी आवाज सिंगरौली। जिले में पुलिस कप्तान के रूप में वीरेंद्र सिंह के कुर्सी संभालने के बाद पुलिसिया कार्यप्रणाली में काफी सुधार हो रहा था, जिससे धीरे-धीरे जनता के बीच में पुलिस की छवि भी साफ-सुथरी हो रही थी। क्योंकि साफ-सुथरी छवि के तेज तर्रार एसपी के पास जो भी उम्मीद लेकर जाता है कभी निराश नही होता,इतना ही नही बल्कि काम करने वाले पुलिसकर्मी उनके चहेते रहे हैं। लेकिन कहा गया है कि एक मछली पूरे तालाब को गंदा करती है ऐसा ही वाकया विन्ध्यनगर पुलिस का देखने को मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार विन्ध्यनगर थाना अन्तर्गत ग्रीनहार्ट निवासी जितेंद्र उर्फ़ मछलिया सुपर ने अपनी जीवन संगनी के साथ विवाद किया जहां पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने जितेंद्र के खिलाफ 151 के तहत कार्यवाही करते हुए तहसील ले आई। शोसल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की माने तो जितेंद्र काफी देर तक तहसील परिसर में बेहोशी की हालत में पड़ा रहा। इतना कि नही वायरल वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हाथ मे हथकड़ी लगाए कुछ पुलिसकर्मी धक्का देते हुए उसे एसडीएम कोर्ट  में पेश कर रहे है,इतने में उसका पैंट भी खुल जाता है लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी की चलने की रफ्तार तनिको भी कम नही होती है लिहाजा उसे एसडीएम कोर्ट से जमानत मिल जाती है,और पुलिसकर्मी भी अपने वाहन से निकल लेते है उसके बाद तहसील परिसर में जितेंद्र काफी देर तक बेहोशी की हालत में पड़ा रहता है। काफी देर मजमा लगने के बाद कोई व्यक्ति पुनः विन्ध्यनगर पुलिस को सूचना देता है जहाँ मौके पर अमजद खान टीम के साथ पहुचते है घंटो पड़े उस व्यक्ति को उपचार के बजाय नाटक करने की बात कहते रहते है। ऐसा दृश्य घंटो चला और सैकड़ो की भीड़ तमाशबीन बनी रही कुछ मौके पर उपस्थित लोगों में चर्चा थी कि पुलिसकर्मियों ने थाने में इनकी जमकर खातेदारी की है,जिस कारण नवयुवक की ऐसी हालत हुई है। हालांकि अब यह कितना सही है जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन एक बात तो स्पष्ठ होती दिख रही है कि विन्ध्यनगर पुलिस में अब मानवता खत्म हो गई है..? साथ कि एसपी के सपनो पर विन्ध्यनगर पुलिस ऐसे कृत्यों से पानी फेरती दिख रही है। सवाल ये है कि क्या कोई रसूखदार होता तो उसके साथ भी ऐसा व्यवहार होता..?