Subscribe Us

SINGRAULI-वाह रे ! भाजपाई सूटबूट में कैसा स्वच्छता अभियान ...?

मुद्दे की बात-नीरज द्विवेदी के साथ



अनोखी आवाज सिंगरौली- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा "सेवा सप्ताह" नाम से प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत एक सप्ताह तक स्वच्छता जागरूकता ,फल वितरण,रक्तदान शिविर,निःशक्तजनों की सहायता सहित अन्य कार्यक्रम होने हैं। इस सेवा सप्ताह का आरंभ स्वच्छता अभियान से शुरू हुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष सिंगरौली वीरेंद्र गोयल के निर्देशन में विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम किया जा रहा है,जिसमें कई स्थानों से आ रही तस्वीरें बेहद हास्यप्रद है ऐसा इसलिए क्योंकि कई भाजपा नेता स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रमो में बकायदा सूटबूट और सज धजकर पहुँच रहे है।


ऐसे में वो कितना स्वच्छता अभियान में सहभागी बनते होंगे ये तो उनकी अंतरात्मा जानती होगी लेकिन फ़ोटो सेशन में कोई कसर नही छोड़ रहे है। हर एंगल से फ़ोटो लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सेवा सप्ताह के दौरान सबसे मेहनती,लगनशील,कर्मठ होने का प्रमाणपत्र खुद को दे रहे है। देश के प्रधानमंत्री का जन्म दिन हो,नगर निगम चुनाव,संगठन का विस्तार होना बांकी हो तो भला महिला नेत्री भी सेवा सप्ताह में सहभागी बनने से कैसे अपने आप को रोक सकती है। महिला नेत्री भी अपने अंदाज में चमक धमक बनाकर हाथ में झाड़ू,किसी फ़ोटो में टोकरी, फावड़ा लिए शोशल मीडिया में सेवा सप्ताह का ढिंढोरा पिट रही है। 


 


समझ नही आता ऐसे लोग कब दिखावे की राजनीति छोड़कर वास्तव में पीएम की मंशा को फलीभूत करेंगे..? आदत से मजबूर ऐसे अवसरवादी नेता-नेत्रियों को क्या कहा जाए..कैसे समझाया जाए की कभी तो ईमानदारी से कुछ कर लो...सोशल मीडिया पर फ़ोटो डालकर दुसरो को तस्सली दिलाने की बजाय कभी खुद की भी आत्मा को शांत कर लो और महसूस हो कि आज कुछ अच्छा निःस्वार्थ भाव से किया। खैर ये भाजपा है यहाँ स्वार्थ होना लाजमी है जिन्होंने स्वार्थ नही दिखाया आज वो कहा है ये सब बखूबी जानते है,और बात जब सिंगरौली की हो तब तो और भी स्वार्थ ,चाटुकारिता की बाते जुड़ जाती है।