Subscribe Us

SINGRAULI- पीएम के जन्मदिन पर भाजपाइयों ने किया रक्तदान व फल वितरण

 प्रभारियों की मेहनत लाई रंग,70 लोगों ने किया रक्तदान



अनोखी आवाज सिंगरौली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वेें जन्मदिवस को भाजपाइयों ने सेवा सप्ताह दिवस के रुप में मनाया।जहां सेवा सप्ताह का शुभारंभ 14 सितंबर से हुआ जिसमें स्वच्छता अभियान, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मास्क सेनीटाइजर का वितरण किया गया। इसीक्रम में आज रक्तदान, फल वितरण किया गया। साथ ही 70 दिव्यांगों को चिन्हित कर उन्हें कल कृत्रिम उपकरण वितरण किया जाएगा।


पीएम के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा ने देशव्यापी अभियान चलाया । जहां प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल के निर्देशन में जिले के विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर जरूरतमंदों की मदद की गई। ज्ञात हो कि उक्त सेवा सप्ताह कार्यक्रम की जिम्मेदारी सुंदर साह,किरण सोनी, योगेंद्र द्विवेदी, विनोद चौबे को दी गई थी ।


जानकारी के अनुसार जिले के सभी 16 मंडलों में 14 सितंबर से प्रदेश द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार आयोजन हुए। साथ ही आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में 70 लोगों ने रक्तदान किया व ट्रामा सेंटर बैढ़न में मरीजों को फल वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ  सिंगरौली विधायक  राम लल्लू वैश्य व देवसर विधायक सुभाष वर्मा ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। वही मौके  मंडल अध्यक्ष वैढन विक्रम सिंह चंदेल, मंडल अध्यक्ष विंध्यनगर भारतेंदु पांडे, मंंडल अध्यक्ष मोरवा भूपेंद्र  गर्ग बंटी, मंत्री पूनम गुप्ता, महामंत्री धर्म वर्मा ,सुरेंद्र पटेल, सरोज शाह, राजेंद्र सिंह पाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


इन्होंने किया रक्तदान


भाजपा जिलाध्यक्ष, वीरेंद्र गोयल,विनोद चौबे, प्रभांशु सर्राफ, सुरेंद्र पटेल ,सचिन दबे ,बबलू जायसवाल, शिवेंद्र पांडेय, रविंद्र चौबे ,राहुल शुक्ला राहुल सिंह, राजेंद्र सिंह पाल, बंटी गर्ग, पवन, अनुपम शाह, सौरभ गुप्ता, हेमंत पांडे, राजेंद्र कश्यप सहित अन्य लोगों ने रक्तदान कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।