Subscribe Us

SINGRAULI NEWS-उपयंत्री के कमीशन मामले में लीपापोती..?

ननि का मामला,हफ्ते भर बाद भी नहीं उठ सका पर्दा...?



कमीशन की राशि पत्नी के खाते में लेने सहित लगाए थे कई आरोप, उपयंत्री अशोक मिश्रा पर कब होगी कार्यवाही...?


 


अनोखी आवाज सिंगरौली। भ्रष्टाचारियों का गढ़ कहे जाने वाला नगर निगम आए दिन सुर्खियों में बना रहता है। कमीशनखोरी की प्रथा यहां लागू है। बिना जेब गर्म किया फाइलें धूल फांकती हैं। ऐसा ही एक भ्रष्टाचार और कमीशन से जुड़ा मुद्दा सबकी जुबान पर है। मामला उपयंत्री अशोक मिश्रा से जुड़ा हुआ है। अपने बड़े पेट के लिए क्षेत्र में चर्चित अशोक मिश्रा पर एक ठेकेदार ने गंभीर आरोप लगाए थे। आरोप यह है कि उपयंत्री अशोक मिश्रा ने मेसर्स शिवांस कंट्रक्शन के संचालक संदीप शुक्ला से एक सड़क निर्माण के कमीशन में के तौर पर मोटी रकम ली। लेकिन बिल बनाने के नाम पर श्री मिश्रा बहाने बताने लगे, जिससे ठेकेदार ने आयुक्त को पत्र लिखकर उनकी पोल खोल दी।


 


उपयंत्री की खुली पोल,मामला रफा-दफा...?


 


नगर निगम में लंबे समय से जमे उपयंत्री अशोक मिश्रा की परत दर परत पोल खुलती जा रही है। ज्ञात हो कि श्री मिश्रा का तबादला रीवा के लिए हुआ था। लेकिन श्री मिश्रा का कुर्सी से मोहंभंग नहीं हुआ। और लंबी राजनीतिक जोड़-जुगाड़ लगा जमे रहे अपनी मनमानियों के लिए पूरे नगर निगम क्षेत्र में श्री मिश्रा चर्चा में रहते हैं। हालांकि इनके प्रभाव के कारण कोई भी शिकायत करने से कतराते है लेकिन ठेकेदार संदीप शुक्ला ने इनसे कारनामों की लिखित शिकायत कर पोल खोल दी है।


 


हफ्ते भर बाद भी नहीं हुई कार्यवाही.. कहीं लीपापोती तो नहीं हुई..?


 


मेसर्स शिवांश कंट्रक्शन के संचालक संदीप शुक्ला की शिकायत पर उक्त मामले की जांच हेतु नोटिस जारी किया गया। जहां चालाक उपयंत्री अशोक मिश्रा ने बीमा की राशि उधारी सहित तमाम तरह की बातों से ननि को गुमराह कर मामले को दूसरी और मोड़ने की चर्चा है। जानकारों की मानें तो यदि उक्त मामले की गंभीरता से जांच की जाए तो श्री मिश्रा की नीचे की धरती खिसक जाएगी। लेकिन सूत्र बताते हैं लेकिन उक्त मामले की लीपापोती होना शुरू हो गया है। नाम में जिस तरह की चर्चा है उसकी माने तो कार्यपालन यंत्री बीपी उपाध्याय की भूमिका संदिग्ध है। अब देखना होगा कि अशोक मिश्रा जैसे उपयंत्री पर कार्यवाही होती है...? या हर मामले की तरह यह भी लीपापोती कर खत्म कर दिया जाएगा..?


 


शेष अगले अंक में- नीरज द्विवेदी के साथ