Subscribe Us

SINGRAULI NEWS- शिक्षक दिवस पर अतिथि शिक्षकों ने की सरकार से नियमिकरण की मांग

धरना देकर,चितरंगी एसडीएम को 5 सूत्रीय मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन


 


अनोखी आवाज़ सिंगरौली। आज 5 सितंबर है यानि शिक्षक दिवस गुरुजनों का दिन माना जाता है। लेकिन अतिथि शिक्षकों ने शिक्षक दिवस को धरना दिवस में बदल कर प्रदेश सरकार से नियमिकरण की मांग की है। अतिथि शिक्षक समन्वय समिति द्वारा चितरंगी के खेल मैदान हर्रहवा मे संपन्न हुआ। कार्यक्रम मे अतिथि शिक्षकों ने धरना दिया और धरने के दौरान सरकार के खिलाफ काफी नाराजगी व्यक्त कर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल भी किया गया। अतिथि शिक्षकों ने वाकायदा कार्यक्रम का परमिशन लेकऱ सरकार का विरोध किया। इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का भरपूर प्रयोग किया गया था कार्यक्रम में अतिथि शिक्षकों द्वारा बताया गया कि सरकार की हम सेवा पिछले 12 वर्षों से संस्कृत सरकार की हम सेवा पिछले 12 वर्षों से शासकीय विद्यालयों में कम वेतन में कर रहे हैं। लेकिन सरकार आज तक कुछ सुनने को तैयार नहीं है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के प्रदेश मीडिया प्रभारी उमाशंकर बैस कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। मीडिया प्रभारी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जल्द से जल्द सरकार को उपचुनाव के पहले नियमित करना चाहिए। सरकार अपने वादे भूल रही है इस कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश चतुर्वेदी ने कहा आज हम सभी को काला दिवस देखने को भाजपा के सरकार में मिल रहा है। क्योंकि यह शिक्षक दिवस पहला शिक्षक दिवस हो रहा है जबकि शिक्षक रोड पर घूम रहे हैं। क्योंकि इस सत्र मे जॉइनिंग अभी तक नहीं मिली, ज्ञापन में प्रमुख रूप से मांग इस प्रकार से है 12 माह का सेवा कॉल करते हुए अतिथि शिक्षकों को जल्द से जल्द नियमित रोजगार दें, शिक्षक पात्रता पास करने वाले सभी शिक्षकों को जल्द से जल्द तत्काल प्रभाव से निर्मितशिक्षक पात्रता पास करने वाले सभी शिक्षकों को जल्द से तत्काल प्रभाव से नियमित करें, अतिथि शिक्षकों को जल्द से जल्द गुरुजी की तर्ज पर नियमित किया जाए 



यह सत्र में अतिथि शिक्षक बेरोजगार है जल्द से जल्द इनको सेवाएं ली जाए विद्यालय खोला जाए, अन्य राज्यों की तरह मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों के लिए स्थाई रोजगार के लिए विधानसभा में कानून पारित करे सरकार शिवराज को ,नियमितीकरण करना चाहिए, ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम, एस डी ऍम के नाम से नायब तहसील श्रीमान अर्जुन बेलबंसी द्वारा ज्ञापन लेकर आश्वासन दिया गया, की हम आपकी मांगो को मुख्यमंत्री जी को फेक्स करेंगे साथ मे चितरंगी टी आई रावेन्द्र द्विवेदी जी स्टाप के साथ ज्ञापन लेने आये,



सैकड़ो अतिथि शिक्षक हुए लामबंद


 


इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश के मीडिया प्रभारी उमाशंकर बैस, ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश चतुर्वेदी, लाल कुमार सिंह रतन, संतोष कुमार रतन, शिव शंकर यादव, हिमांशु चतुर्वेदी, बालेंद्र चतुर्वेदी, सुजीत कुमार जायसवाल अखिलेश्वर प्रसाद बैस रामेश्वर प्रसाद बैस पप्पू, नितेश कुमार पर सोहर, मोहन लाल केवट, रामानुज यादव, लाल बहादुर जायसवाल शिवकुमार बैस, अरविंद कुमार जायसवाल, भूपत देव सिंह, उमाशंकर केकराव, शिव शंकर सिंह गौरव , चंद वर्मा दुर्गा सिंह आयाम, उग्रसेन सिंह आयाम सहित सैकड़ों की संख्या मौजूद रहें।