Subscribe Us

SINGRAULI NEWS- साहब व शराब ठेकेदार की जुगलबंदी..?

गांव-गांव बिक रही शराब,आबकारी अधिकारी बने मूकदर्शक



साहब के संरक्षण की चर्चा..? शराबियों का आये दिन देखने को मिल रहा तांडव


 


अनोखी आवाज़ सिंगरौली। जिले में शराब माफियाओं और आबकारी महकमे की खूबसूरत जुगलबंदी की चर्चा है..? शराब ठेकेदार खुलेआम एजेंटों के माध्यम से अवैध शराब की बिक्री करवा रहे है। गांव में शराब ठेकेदार व आबकारी विभाग के संरक्षण में लंबे समय से गांव में शराब की अवैध बिक्री की जा रही है.? शराब ठेकेदार द्वारा खुद के वाहनों से गांव गांव में अंग्रेजी व देशी शराब की पैकारी करवाई जा रही है। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन झगड़े हो रहे हैं। वहीं विशेष तौर पर पुरुषों की शराब खोरी की लत के कारण महिलाएं परेशान होकर गृह-कला से जूझ रही हैं। पैकारी करते कई बार ग्रामीणों ने पकड़ा भी पुलिस को भी सौपा लेकिन कार्यवाही जिम्मेदारों पर न होकर छोटे गरीब मजदूरों पर होती है। लिहाजा इन ठेकेदारों के हौसले बुलंद है और नियम कानून को खुली चुनौती देते हुए धड़ल्ले से गांव-गांव घर-घर शराब की बिक्री करवा रहे है।


 


पुलिस मांगती है कमीशन,ग्रामीणों ने कसी कमर


 


जो कार्य पुलिस व आबकारी विभाग को करना चाहिए था। वह ग्रामीणों ने कर दिखाया। जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को ग्रामीणों ने एक युवक को देसी शराब के साथ रंगे हाथ दबोच कर पुलिस को सौंपा। वही ग्रामीणों ने युवक से सवाल किया तो युवक ने बताया कि ठेकेदार के कहने पर शराब की पैकारी करवाई जाती है। जिसकी एवज में हमें मेहताना दिया जाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि शराब ठेकेदार द्वारा पुलिस व आबकारी विभाग को मोटी रकम नवाजा जाता है। जिससे जिम्मेदार कार्यवाही नहीं करती है। मामला नौगई गांव का है,लंबे समय से पैकारी की बात सुनकर ग्रामीण एकजुट हुए और होम डिलीवरी करने वाले को रंगे हाथ धर दबोचा लिहाजा ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने कार्यवाही तो की लेकिन ठेकेदार ऐसे मगरमच्छ को छोड़ दिया।


 


साहब के संरक्षण की चर्चा..?


 


अगर पानी नाक के ऊपर जाता है तो शरीर को नुकसान करता है। ठीक उसी प्रकार की कहानी जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन की है। जब से जिले में आबकारी विभाग की कमान श्री जैन को मिली है तब से चर्चायों का बाजार गर्म है। जानकारी के अनुसार गांव, गांव में देशी,विदेशी शराब की बिक्री हो रही है। जिसकी भनक आबकारी को भी बखूबी है लेकिन आबकारी विभाग कार्यवाही नही करता है। जिससे आबकारी अधिकारी को लेकर लोगो में भारी आक्रोश व्याप्त है। इतना ही नही बल्कि मिलीभगत और संरक्षण की चर्चा हो रही है..? साथ-साथ जिला आबकारी अधिकारी के रूप में नए चेहरे की मांग हो रही है। अब देखना यह होगा कि ऐसे शराब ठेकेदार जो घर-घर शराब की बिक्री करवा रहे हैं ऐसे लोगों के लिए साहब कौन सा नया कदम उठाते हैं..?