Subscribe Us

SINGRAULI NEWS-कारखासी से दीपक का नहीं हो रहा मोहभंग

जयंत से मोरवा हुआ था स्थानांतरण,एसपी के आदेशों की अवहेलना



नोखी आवाज सिंगरौली। जिले की व्यवस्थाओं को देखते हुए तत्कालीन पुलिस कप्तान टीके विद्यार्थी ने कई पुलिसकर्मियों का फेरबदल किया था। लेकिन उनके स्थानांतरण के बाद फेरबदल की पड़ी फाइलें भी उसी तरह धूल पाकने लगी। हालांकि अब पुलिस कप्तान की कमान तेजतर्राट साफ स्वच्छ छवि के वीरेंद्र सिंह को मिली है। जिनसे उम्मीद की जा सकती है कि ऐसे लोगों का स्थानांतरण पूर्व आदेशों के आधार पर होगा और उनको रवानगी भी लेनी पड़ेगी। हालांकि स्थानांतरण होने के बाद भी मोहभंग ना होने का मामला जयंत चौकी से संज्ञान में आया है। जहां तत्कालीन एसपी तुषार कांत विद्यार्थी ने 17 पुलिसकर्मियों को 20 मार्च 2020 को आदेश क्रमांक M 3476/20 के तहत तत्काल बिना विलंब किए तैनाती स्थल पर आमद दर्ज कराने का आदेश जारी किया था। लेकिन एक कहावत तो सुनी होगी आपने बिल्ली के भाग्य से सीकहर टूट गया दुर्भाग्य से उनका स्थानांतरण हो गया जिससे फेरबदल होकर यहाँ-वहाँ होने वाले पुलिसकर्मियों की चांदी हो गई।



दीपक का नही हो रहा कारखासी से मोहभंग 


 


जोर जुगाड़ व चौकी प्रभारी की मेहरबानियां के कारण लंबे समय से चौकी में जमे दीपक यादव का स्थानांतरण 20 मार्च को मोरवा के लिए हो गया था। लेकिन सिंह साहब के छत्रछाया में पलने वाले दीपक का चौकी से मोहभंग नहीं हो रहा है। जानकारों की मानें तो दीपक को ही कारखासी की जिम्मेदारी मिली है। और दिनभर यादव जी अपने अभियान में मस्त रहते हैं। अब देखना यह होगा कि कप्तान ऐसे लोगों के लिए क्या तरीका निकालते हैं....?


एसपी का फरमान नही आया काम


 


यहां तहजीब बिकती है यहां फरमान बिकते हैं जरा तुम दाम तो बोलो यहां ईमान भी बिकते हैं....? ये लाइन जयंत चौकी में मौखिक रूप से पदस्थ आरक्षक दीपक यादव पर सटीक बैठ रही है। तत्कालीन एसपी टीके विद्यार्थी ने प्रशासनिक सर्जरी की थी। लेकिन आरक्षक ने पूर्व एसपी के आदेश को ठेंगा दिखा दिया। वही एक तरफ बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था के लिए श्री वीरेंद्र सिंह जिलें में अपनी अलग ही पहचान रखतें है। लेकिन आरक्षक श्री यादव अपनी मनमानी के कारण एसपी की छवि धूमिल करनें में लगें है। अब देखना है कि पुलिस अधीक्षक के फरमान के बाद भी थाने चौकियों में जमे पुलिसकर्मियों के लिए एसपी क्या एक्शन लेते है।


 


इनका कहना है


 


विभाग कार्यो को लेकर कुछ पुलिस कर्मी नही जा पायें है। जिनका आदेश जहाँ हुआ है। एक दो-दिन में सभी चलें जायेंगे।


 


वीरेंद्र सिंह ,पुलिस अधीक्षक सिंगरौली।