Subscribe Us

SINGRAULI NEWS-ग्राहकों को गुमराह कर जेब काटने में लगा बजाज फाइनेंस 

0% ब्याज के नाम पर ग्राहकों से कर रहा धोखाधड़ी,बीमा कागजी शुल्क और कार्ड को लेकर वसूल रहा हजारों रुपए



अनोखी आवाज़ सिंगरौली। जिले में इन दिनों बजाज फाइनेंस हर किसी के दिल दिमाग पर छाया हुआ है। 10 हजार के मूल्य से अधिक इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं मोबाइल फर्नीचर आदि जीरो परसेंट ब्याज दर पर किस्तों पर खरीदने का लालच देकर बजाज फाइनेंस कंपनी द्वारा भोली-भाली जनता से धोखाधड़ी की जा रही है। किस्तों के चक्कर में आकर जनता से ईलट्रॉनिक दुकानदारों से मिलकर कुछ ही देर में 0% लोन होने के लालच में लोगों से 2500 से 4000 अतिरिक्त वसूले जा रहे हैं। जो परोक्ष रूप से ब्याज ही है


दिन प्रतिदिन अलग-अलग कंपनियों के नए-नए मोबाइल की लॉन्चिंग हो रही है। तरह-तरह के लिए ईलट्रॉनिक आइटम भी को आने के लिए दुकानदार फर्जी फाइनेंस कंपनियों का सहारा लेने लगे हैं। इन दिनों शहर में बजाज फाइनेंस या बजाज फींनसर्व के नाम से 0% ब्याज दर पर आसान किस्तों में विभिन्न प्रकार की वस्तुएं बेची जा रही हैं।


प्रति फाइनेंस 4000 तक की अवैध वसूली 


वास्तविकता तो यह है कि जीरो परसेंट ब्याज का झांसा देकर एक वस्तु पर 4000 तक की वसूली बीमा का खर्च और आगे के लोन के लिए कार्ड बनवाने के नाम पर वसूले जा रहे हैं। लोगों द्वारा इसका विरोध करने पर ब्याज फाइनेंस विंध्यनगर कार्यालय में ग्राहकों के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार भी किया जा रहा है। बजाज कंपनी के वसूली एजेंट गुंडों की तरह घरों में जाकर अवैध रूप से वसूली कर रहे हैं। एवं घरों पर जाकर धमकाने के मामले भी सामने आ रहे हैं।



इलेक्ट्रॉनिक दुकानों को बनाया जाता है माध्यम 


मिली जानकारी के अनुसार बाजार बजाज कंपनी के माध्यम से ग्राहकों को आसान किस्तों में समान खरीदने की सलाह स्थानीय दुकानदार देते हैं। उदाहरण स्वरूप 12000 का मोबाइल 10 गुने 3 की किस्तों में बेचा जाता है। जिसमें 1200 की तीन किस्त यानी 3600 जमा किए जाते हैं। इसके साथ संबंधित मोबाइल का बीमा लगभग 2500 का खर्च लगभग 700 कार्ड बनवाने का खर्च 300 अतिरिक्त भी इन्हीं किस्तों में जोड़ दिए जाते हैं और बाकी की 7 किस्तों में प्रत्येक 12 सो रुपए के साथ 500 जोड़ दिए जाते हैं इस ग्राहक 12000 का मोबाइल 12500 का दिया जा रहा है।


दूसरे फाइनेंस पर पुनः वसूली जाती है अतिरिक्त राशि


अब अगली बार यदि उसी कार्ड से फाइनेंस कराया जाता है। तो फाइल चार्ज वसूला जाता है। इस तरह बजाज फाइनेंस कंपनी द्वारा ग्राहकों को बेवकूफ बनाकर चार सौ बीसी की जा रही है। सोशल मीडिया पर बजाज फाइनेंस की धोखाधड़ी जानकारी मिलते ही दर्जनों सामने आने लगे हैं।


किस्त बाउंस करा कर 400 की पेनाल्टी वसूलते हैं


इतना ही नहीं बजाज फाइनेंस के कुछ लोग मिलकर लोगों की किस्ते भी बाउंस कर आते हैं। और बाद में प्रति किस ₹400 पेनाल्टी वसूलते हैं। इस तरह अधिक घोटाला एवं आर्थिक अपराध बजाज कंपनी द्वारा किए जा रहे हैं। जिसकी शिकायत एकत्रित की जा रही है इस संदर्भ में बजाज फाइनेंस से धोखाधड़ी के शिकार लोग शीघ्र ही प्रशासन को ज्ञापन देने का मन बना रहे हैं।