Subscribe Us

SINGRAULI- ग्रामीणों को धमकी देता फिर रहा रोजगार सहायक,3 दिनों में हो जाऊंगा बहाल

सचिव को नही दे रहा प्रभार, सीईओ से संविदा सेवा समाप्त करने का दिया था आदेश



 


मामला चितरंगी जनपद के बरगवां ग्राम पंचायत का


 


अनोखी आवाज सिंगरौली। जिले में विभिन्न पंचायतो में घोटाले होना अब सामान्य बात हो गई है। कई घोटालेबाजो पर कार्यवाही हुई लेकिन आदतों में सुधार नही हुआ। हलांकि जिम्मेदारों ने ऐसे भ्रष्टाचारीयों पर नकेल कसने के लिए कोई मुहिम अथवा ठोस कदम नहीं उठाए लिहाजा पंचायतों के सचिव, रोजगार सहायक मनमाने हो गए और जमकर बंदरबांट की। ऐसे ही भ्रष्टाचार का ताजा मामला जनपद पंचायत चितरंगी के बरगवां गांव से सामने आया है। जहां रोजगार साहब बृजेश कुमार यादव के ऊपर करोड़ों के घोटाले का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। हालांकि जनपद सीईओ ने कई मामलों में जांच कर रोजगार सहायक की संविदा सेवा समाप्त करने का आदेश जारी किया है । लेकिन बड़ा सवाल लिए है कि भ्रष्ट रोजगार सहायक के वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर पैसे गमन व फर्जी बिल लगाने के जुर्म में उसे गिरफ्तार कर धनराशि की वसूली कब की जाएगी..? ऐसी मांग ग्रामीणों ने की है।



रोजगार सहायक के आतंक से तंग ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर के पास


 


अपनी मनमानी के लिए आए सुर्खियों में बने रहने वाला ग्राम पंचायत बरगवां का रोजगार सहायक बृजेश कुमार यादव की विभिन्न अनियमितताओं व उसके आतंक से तंग ग्रामीण एकजुट होकर कलेक्टर के शरण मे जा पहुचे और उसे हटाकर करवाई करने की गुहार लगाई। अपने लिखे पत्र में बताया है कि



 


1-अपनी पत्नी निर्मला देवी यादव के खाते में मनमाने ढंग से चार लाख 58 हजार राशि डालने के संबंध में निर्मला यादव के सभी हस्ताक्षर फर्जी बनाए गए हैं। हर जगह निर्मला यादव के बिना हस्ताक्षर बनाए गए हैं। निर्मला यादव की सलंगन बिलों में कहीं सप्लायर कहीं विक्रेता बनाया गया है। जबकि वह पूरी तरह से अनपढ़ हैं एवं उनकी कहीं दुकान नहीं है और ना ही किसी चीज का सप्लायर है बिल नंबर 12 8, 59 44, 46 25 19 16 11, 09 19 16 11 09 11 09 है 


 


2-राजकुमार यादव ग्राम बरवा टोला के खाते में कुल 237502 रुपए फर्जी तरीके से डाले गए हैं। एवं प्रत्येक बिल में फर्जी हस्ताक्षर किया गया है। बिल नंबर 2, 2 1, 10, 59, 58, 56, 45, 28,62, 


 


3-दंनु प्रसाद ग्राम-बरवा टोला के खाते में राशि ₹364000 फर्जी तरीके से डालने एवं प्रत्येक बिल में फर्जी हस्ताक्षर खुद बृजेश यादव के द्वारा किए गए है। बिल नंबर 23, 06, 6, 08, 01, 05, 11,03,27, हैं।


 


4-जिया लाल यादव ग्राम-बरगवां के खाते में कुल राशि ₹363212 फर्जी तरीके से डालने में बृजेश कुमार यादव के स्वयं के द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाया गया है। बिल नंबर 20, 16 02, 57,054, 49, 23 ,18, 22, 15, 10, 07, 06, 005, 04, 02, 37,53 है। 


 


5-गुलाबसिया देवी पत्नी- रामकुमार, राम सजीवन पुत्र-सीताराम, दरपानी देवी पत्नी-रामनाथ नाई, बाबू लालशाहू, पुत्र-राम दुलारें,हीरा शाह पनिका,पुत्र-राधों पनिका इन सभी का शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है। जबकि शौचालय का पूरा पैसा पंचायत द्वारा भुगतान कराया जा चुका है। इनका पैसा हितग्राही को भी नहीं मिला है।


 


6-रमेश कुमार यादव पुत्र-शिव नारायण यादव ग्राम-बरगवां प्रधानमंत्री आवास का पैसा भुगतान किया जा चुका है। जबकि ना आवास बना है। नहीं बना है नहीं खाते में राशि भुगतान हुआ है


 


7-रखवा नंबर 222 मध्यप्रदेश शासन रोड एवं पुलिया निर्माण देवमन साहू के घर के पास फर्जी तरीके से कराया गया है। जबकि वास्तव में जमीन पर कोई कार्य नहीं हुआ है।


 


8-हरिजन बस्ती बरवा टोला में नाले पर बिना रोड की पुलिया निर्माण कराया गया है।


 


9-दिनांक 14-07- 2020 को 25 कुर्सी तीन टेबल एवं पुताई ग्राम पंचायत भवन में ₹44500 का कार्य कराया गया जबकि ना कुर्सी ना टेबल खरीदा गया। बिल नंबर 287 है।


 


10-राजकुमार यादव ग्राम- बरवा टोला के खाते में रोड सफाई व मरम्मत के लिए कुल राशि ₹70000 द्वारा राशि मजदूरी की डाली गई। जबकि कहीं भी रोड सफाई व मरम्मत नहीं किया गया है। बिल नंबर 1 है।


 


11-दँनु प्रसाद वैश्य ग्राम-बरवा टोला के खाते में रोड सफाई बिरन बहरा ₹75000 डाली गई है। एवं राशि 65000 रोड साफ सफाई एवं मजदूरी अन्य जगह की डाली गई है। जबकि कहि भी साफ सफाई नहीं हुई है। बिल नंबर 15 है।


 


12-विधानसभा चुनाव 2018 व्यवस्था एवं खर्च के लिए कुल राशी 45000 का भुगतान दनु प्रसाद वैश्य के खाते में जमा किया गया है। जबकि 15 * 15 फीट का दो पंडाल एवं दो घड़ा की व्यवस्था थी। 


 


13-पंचायत भवन में रैम्प एवं टाइल्स के लिए कुल राशि 30,000 गर्ग हार्डवेयर गोंनर्रा के खाते में डाली गई है। जबकि 3 बोरी सीमेंट एवं उसी के अनुसार गिट्टी 10 बाई 10 का पाइप लगाया गया है। उसी खर्च में 30000 का बिल लगा करके निकाल लिया गया है। सारा काम घटिया कराया गया है। बिल नंबर 23 है।


 


14-राम लखन यादव पुत्र-राम नारायण यादव शिवनारायण यादव पुत्र मिठाई लाल यादव रामकृपाल यादव पुत्र शिव नारायण यादव, रामबिचारें यादव पुत्र-शिवनारायण यादव इन सभी का प्रधानमंत्री आवास ग्राम बरगवां में बना ही नहीं है। जबकि फर्जी तरीके से इनके आवास का निर्माण ग्राम पंचायत बरगवां के द्वारा दुधमनिया में कराया गया है।


 


15-ग्राम पंचायत बरगवां के कोटवारी बहरा में राजीव रमिशन के तहत बंन्नधा बनाया गया था। जबकि पंचायत के द्वारा दोबारा उसी का निर्माण बंधा पर 15 लाख का निर्माण टीएस के तहत कराया गया है। तीन लाख का मिट्टी छिड़काव कराके 1500000 का राशि दिखाया गया है।



बकरा प्रेमी है रोजगार सहायक


 


बीते कुछ महीने पहले किन्ही कारणों से सचिव को वित्तीय प्रभार से हटाकर रोज़गार सहायक ब्रिजेश यादव को प्रभार सौपा गया। प्रभार पाते ही रोजागर सहायक अपनी मनमानियों से ग्रामीणों को तंग करने लगे। जो कोई काम लेकर रोजगार सहायक के पास जाता उससे बकरे खाने की बात करता। उक्त आशय का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने ऐसे भ्रस्ट रोजगार सहायक के खिलाफ 420 का मुकदमा पंजीबद्ध कर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।


 


रोजगार सहायक की सेवा हुई समाप्त,कब होगा मुकदमा पंजीबद्ध


 


ग्रामीणों ने जिस तरह का शिकायती पत्र कलेक्टर सहित तमाम आला अधिकारियों को दिया को दिया है उससे देखकर जानकार बताते है कि करोड़ो का घोटाला है पूरे मामले की यदि निष्पक्ष जांच की जाए तो कई लोग नप जाएंगे लेकिन शायद ऐसा होगा नही। हलांकि जनपद सीईओ ने रोजगार सहायक बृजेश यादव की संविदा सेवा समाप्त करने का आदेश जारी किया है लेकिन ग्रामीणों की मांग है कि ऐसे भ्रस्ट रोजगार सहायक विरुद्ध 420 सहित तमाम धाराओं के तहत मुकदमा कायम कर घोटाले की राशि वसूली जाए साथ ही गिरफ्तार कर जेल की हवा खिलाई जाए।


कलेक्टर के पास पहुचे ग्रामीणों में लाल कुमार वैश्य,आनंद कुमार सिंह,महेश कुमार यादव,रामसजीवन,देवी दयाल,केशव प्रसाद, रमेश यादव,शिवनारायण,रामनिवास,रामरेखा दुबे,संतकुमार वैश्य,नन्दलाल, राम सिंह,राम सिया कहार,आत्माराम यादव,जगमोहन सिंह,अर्जुन सिंह,नरेंद्र सिंह,रमेश, सहित तमाम लोग शामिल रहे।



 


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबूक और ट्वीटर पर फॉलो करें. www.anokhiaawaj.in विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें । 


साथ ही यूट्यूब पर SUBSCRIBE करे और अपने आसपास की  खबरे हमे 9827684220 WHATSAPP करे। किसी भी तरह की जानकारी के लिए संपर्क करे- 7697185323