Subscribe Us

रुक जाना नहीं योजना के तहत आयोजित परीक्षा माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम घोषित


नोखी आवाज।  माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में फेल हुए विद्यार्थियों के लिए रुक जाना नहीं योजना के तहत आयोजित परीक्षा के परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए गए। मप्र राज्यमुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा में 85 हजार 616 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।


इसमें 18 हजार 102 सफल हुए। इनमें से 1133 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 13 हजार 108 द्वितीय व 3861 तृतीय श्रेणी से पास हुए। परीक्षा परिणाम 25.24 प्रतिशत रहा। वहीं 12वीं में 67 हजार 490 परीक्षार्थियों में से 27 हजार 784 पास हुए हैं। इनमें से 2418 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 19 हजार 472 द्वितीय और 5894 तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं।



परीक्षा परिणाम 41.16 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में जो विद्यार्थी सफल नहीं हुए हैं वे दिसंबर में होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। ओपन बोर्ड के वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम अपलोड कर दिए गए हैं। इसके साथ ही 10वीं व 12वीं का परिणाम घोषित होने से विद्यार्थी 30 सितंबर तक प्रवेश ले सकेंगे। ज्ञात हो कि रुक जाना नहीं योजना के तहत 10वीं व 12वीं की परीक्षा 17 अगस्त से तीन सितंबर के बीच आयोजित की गई थी।