Subscribe Us

गंभीर मुद्दो का जल्द से जल्द निराकरण करे नगर निगम सिंगरौली अन्यथा होगा बडा आंदोलन- राजेश सोनी

आप ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया गया ज्ञापन


 


अनोखी आवाज सिंगरौली।आम आदमी पार्टी के जिला इकाई सिंगरौली ने आज नगर पालिक निगम सिंगरौली में आयुक्त के नाम से 10 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जसमे मुख्य रूप से नगर निगम क्षेत्र में हो रही समस्याओं को लेकर था जैसे कि वार्ड क्रमांक 1 से लेकर वार्ड क्रमांक 45 में लगभग अनेक स्थानों पर आज तक सड़क का निर्माण नही हुआ है और जहाँ पर सड़क बना हुआ था वह आज पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुका है,वही पर पूरे नगर निगम क्षेत्र में नाली का निर्माण कराया जाना आवश्यक होगा क्योंकि अनेक वार्डो में नाली का निर्माण हुआ ही नही है और जहाँ पर भी हुआ था वो नाली पुर्ण रूप से टूट चुकी है और जगह जगह पर नाली जाम पड़ा हुआ है,साथ मे पिछले 2 वर्षों से सीवर लाइन का निर्माण किया जा रहा है लेकिन आज तक वो कार्य पूरा नही हो पाया और जगह जगह पर सड़क को तोड़ दिया गया और सड़क का आजतक रिपेयर नही किया जा रहा है,साथ ही आज वर्तमान में हमारे सिंगरौली जिले का पानी पूर्ण रूप से प्रदूषित ही गया है लेकिन आजतक अमृत जल योजना के तहत मीठा पानी सिंगरौली नगर निगम क्षेत्र में जनता तक नही पहुँच पा रहा है और आज भी लोग नाला तक का पानी पी रहे हैं इस लिए जल्द जल्द से अमृत जल योजना को जनता तक पहुँचना आवश्यक होगा, वही पर नगर निगम क्षेत्र के मुख्य मार्ग जैसे परसोना से लेकर तेलगवा तक और माजन मोड़ से लेकर जयंत के मुख्य मार्ग के किनारे किनारे छोटे छोटे शौचालय एवं पीने के लिए फिल्टर युक्त ठंडा पानी की बेवस्था किया जाए ताकि राहगीरों को समस्या का समाधान हो सके, नगर निगम क्षेत्र में आवरा पालतू पशु खुलेआम घूम रहे हैं जिससे किसानों की खेती पुर्ण रूप से नष्ट हो रहा है और सड़क में आवरा पशुओं के कारण दुर्घटना अत्यधिक मात्रा में बढ़ रहा है,जगह जगह पर चोटिल एवं मरे हुए पशु मुख्य मार्ग में देखने को मिल रहे हैं ऐसे परिस्थितियों में खुलेआम घुम रहे पशुओं पर अंकुश लगाना अतिआवश्यक है,साथ ही नगर पालिक निगम सिंगरौली में नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा ठेकेदारों से खुलेआम कमीशन खोरी किया जाता है जिससे कोई भी कार्य गुडवत्ता के साथ नही हो रहा है,इसलिए कमीशनखोरी को तत्काल बन्द कराया जाना उचित होगा।



आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मती रानी अग्रवाल जी ने कहा कि आज हमारा नगर निगम प्रत्येक स्थानों पर असफ़ल हो रहा डी एम एफ का पैसे हो या सी एस आर का इन पैसे का कोई पता नही चलता है यदि नगर निगम का यही रवैया रहा तो कोई भी बक्शा नही जाएगा।



आम आदमी पार्टी के सिंगरौली जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने नगर निगम प्रशासन को ज्ञापन सौंपने से पहले सभी मुद्दों को पहले मौखिक रूप से सुनाया उसके बाद उन्होंने कहा यदि ये सभी मुद्दों को यदि 21 दिन अंदर नही हुआ तो भ्रष्ट प्रशासन के खिलाफ बहुत ही बड़ा आंदोलन होगा जिसकी पुरी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।


 


साथ मे उपस्थित आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री कुंभेश्वर जायसवाल,जिला कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर विश्वकर्मा, महिला जिलाध्यक्ष अनिता सिंह,महिला नेत्री ज्योति वर्मा, विधानसभा मीडिया प्रभारी अमित अग्रवाल,वार्ड क्रमांक 36 के वार्ड प्रभारी राज सिंह चौहान,पंकज वर्मा,शिवशंकर वर्मा उपस्थित रहे।