Subscribe Us

छुरा लेकर घमने वाले आरोपी को जेल भेजा गया

नोखी आवाज न्यूज देवास । जिला अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र खाण्डेगर ने बताया कि थाना नेमवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नेमावर का सोनू उर्फ भट्टी एक लोहे का छुरा लेकर राठौर ढाबा के सामने घूम रहा है एवं छुरे को लहरा रहा है व लोगों को डरा-धमका रहा है। सूचना पर थाना पुलिस बल राठौर ढाबा के सामने पहुॅचा, जहाॅ पर एक व्यक्ति लोहे का एक धारदार छुरा लेकर घूम रहा था एवं छुरे को लहराकर लोगो को डरा-धमका रहा था जिससे लोग भयभीत हो रहे थे। हमराह की मदद से उसको पकडा तथा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सोनू उर्फ भट्टी पिता ओमप्रकाश उर्फ कैमरू बताया। छुरा रखने का लाईसेंस नही था आरोपी का कृत्य धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने पर थाने नेमावर में अपराध क्रमांक 220/20 अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी सोनू उर्फ भट्टी पिता ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया ।



 आरोपी को न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी तह. खातेगांव के समक्ष पेश किया गया। जहां शासन की ओर से एडीपीओ श्री रमेश कारपेन्टर द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से दिए गये तर्को से सहमत होकर न्यायालय द्वारा आरोपी सोनू उर्फ भट्टी पिता ओमप्रकाश उम्र-30 साल निवासी इन्द्रावास नेमवार तहसील खातेंगांव जिला देवास को जेल भेजा।