Subscribe Us

ठेकेदारों की लापरवाही पर कब अंकुश लगाएगा एनसीएल प्रबंधन...?

सुरक्षा की अनदेखी कर करवा रहे निर्माण कार्य,मामला जयंत परियोजना का


 


न मास्क, न सैनिटाइजर न सुरक्षा व्यवस्था,ऐसा मानों हादसे का इंतजार कर रहा ठेकेदार


 


अनोखी आवाज़ सिंगरौली। पूरा देश कोविड-19 की महामारी से गुजर रहा है। संकट की घड़ी से सभी उभरने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन आज भी कुछ ऐसे लापरवाह व्यक्ति हैं जिन्हें ना महामारी का भय सता रहा है न हादसे का....हम बात कर रहे हैं एनसीएल के सिविल ठेकेदारों की जो टेंडर के तहत मजदूरों से निर्माण तो करा रहे हैं। लेकिन उन्हें किसी प्रकार की महामारी से बचने के उपाय का ख्याल नही रख रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जयंत प्रोजेक्ट के गोल मार्केट में हो रहे दुकानों के छतों पर मेंटेनेंस का सामने आया। जहां निर्माण कार्य कर रहे मजदूर बिना किसी सुरक्षा के साथ कार्य कर रहे हैं। कोविड-19 के उपाय तो दूर की बात है सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम तक नहीं किया गया है। जिससे प्रतीत होता है कि लापरवाह ठेकेदार को किसी बड़े हादसे का इंतजार है।



सुरक्षा नियमों की अनदेखी,सविंदाकार पर हो कार्यवाही


 


एनसीएल में टेंडर के तहत कार्यरत सिविल सविंदाकार का ये कोई नया मामला नही हैं। आये दिन लापरवाही सहित दर्जनों आरोप लगते रहते है । ऐसा ही एक बार फिर मामला सामने आया हैं। जयंत परियोजना के गोल मार्केट की दुकानों के छतों पर स्टील रेलिंग का कार्य हो रहा है। जिसमें मजदूरों को किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम नहीं किया गया है। दो मंजिल की ऊंचाई पर कार्य कर रहें मजदूर को न सेफ्टी शुज, न सेफ्टी टोपी, न हाँथ में ग्लब्स.. के बिना कार्य कराया जा रहा है। मजदूरो के जिंदगी के साथ जिस तरह खिलवाड़ किया जा रहा हैं। अब देखना यह होगा कि प्रबंधन ऐसे सविंदकारों पर कार्यवाही करती या नही...?


 


कोरोना संक्रमण को लेकर सविंदाकार गंभीर नहीं


 


सिविल सविंदाकार कोरोना जैसे आपदा को लेकर गम्मभीर नही है। ऐसा हम नही उनकी कार्य-प्रणाली ही बता रही है। ठेकेदारों की यह लापरवाही का पहला मामला नहीं है। आए दिन एनसीएल के तमाम परियोजनाओं में निर्माण कार्य पूर्ण कराने के लिए ठेकेदार मजदूर को दूसरे जिले से बिना कोविड-19 की जाँच के ही कार्य पर लाते हैं। जिससे पीठ पीछे चर्चाओं का बाजार गर्म है। एक बड़ा सवाल यह है कि लापरवाही बरत रहें ठेकेदार पर एनसीएल प्रबंधन कार्यवाही क्यों नही कर रही है।


 


इनका कहना है👇


 


सम्बंधित विभाग से बात कर सुरक्षा नियमों व सेफ्टी के नियमों का पालन करने के लिए कहां गया है। 


 


राम विजय सिंह पीआरओ एनसीएल