Subscribe Us

सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, CBI करेगी जांच

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच अब सीबीआई करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती की याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई को करने के लिए कहा। साथ ही मुंबई पुलिस को तमाम दस्तावेज सीबीआई को सौंपने के आदेश दिए। कोर्ट ने आगे कहा कि बिहार सरकार को इस मामले की जांच सीबीआई को रेफर करने का अधिकार है। सीबीआई चाहे तो नया मुकदमा दर्ज कर सकती है।



सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया के खिलाफ बिहार में केस दर्ज कराया था। इसे मुंबई ट्रांसफर कराने के लिए अभिनेत्री ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर  की थी। 
जस्टिस ऋषिकेश रॉय की बेंच ने पिछले मंगलवार को सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा था। सीनियर वकील मनिंदर सिंह बिहार सरकार की तरफ से, अभिषेक मनु सिंघवी महाराष्ट्र सरकार, श्याम दिवान रिया की तरफ से और विकास सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की ओर से पैरवी की।


मुंबई पुलिस को कागजात सौंपने का आदेश



रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई ही करेगी। इसके साथ ही कोर्ट ने अपने फैसले में पटना में दर्ज हुई एफआईआर को भी सही बताया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स के साथ ही साथ सितारों ने भी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है।


 


सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रह चुकीं अंकिता लोखंडे ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ट्वीट किया। अंकिता ने ट्वीट में लिखा, ' सच्चाई की जीत हुई है।' इसके साथ ही अंकिता ने हैशटैग में इस बात का जिक्र किया कि सुशांत के न्याय के लिए पहला कदम सफल हुआ है। कंगना रनौत की टीम ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'इंसानियत की जीत हुई, सुशांत के लिए लड़ रहे हर एक वॉरियर को शुभकामनाएं।' सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की तारीफ करते हुए कंगना ने ताली बजाने के इमोजी का भी इस्तेमाल किया है। अनुपम खेर ने भी ट्वीट में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जय हो.. जय हो.. जय हो..' इसके साथ ही उन्होने कुछ  इमोजीस का भी इस्तेमाल किया है। सोशल मीडिया पर सितारों के साथ ही साथ सुशांत के फैंस भी इस फैसले पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। सुशांत के फैन पेज से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया जा रहा है।