Subscribe Us

SINGRULI NEWS कुख्यात बदमाश माफिया जयंत पुलिस के गिरफ्त में,105 लीटर कच्ची शराब बरामद

घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपी को पकडा, पहुँचाया सलाखों के पीछे


अनोखी आवाज़ सिंगरौली। जिलें में बढ़ता कोरोना का ग्राफ सभी को चिंता में डाल दिया है। आमजन के साथ-साथ पुलिस विभाग तक कोरोना अपना तेजी से पैर जमा रहा हैं बीतें दिनों पूर्व कोतवाली थाने के एएसआई की कोरोना से मौत पर हर तरफ शोक वयाप्त हैं। इस संकट के घड़ी में जिलें की पुलिस की अहम भूमिका निभा रही है। लेकिन कुछ असामजिक तत्त्व पुलिस के कार्यो में बढ़ावा कर रहें है। ऐसा ही एक मामला जिले के विंध्यनगर थाना के जयन्त चौकी क्षेत्र में आये दिन छोटी,छोटी चोरियां कच्ची शराब के तस्करी करनें वालें कुख्यात अपराधी को जयन्त पुलिस ने बीतें मंगलवार को पकड़ कर सलाखों के पीछें भेज दिया। बताया जाता है कि लंबे दिनों से चकमा देकर अपराध को अंजाम दे रहा था। जयंत पुलिस ने अंततः पकड़ ही लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 105 लीटर कच्ची शराब बरामद किया। चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी अम्बिकेश द्विवेदी उर्फ़ माफिया पिता- कैलाश द्विवेदी उम्र-28 वर्ष निवासी- नर्सरी बस्ती जयंत पर पूर्व में भी चोरीं के साथ अन्य अपराध दर्ज है।



इनकी रही भूमिका


आये दिन अपराधों को अंजाम देकर फरार रहने वाले कुख्यात आरोपी को जयंत चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह की टीम ने पकड़ कर सलाखों के पीछें भेज दिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश में जयंत चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह ने आरोपी पर 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की। आरोपी को पकड़ने में एएसआई- आर.पी. सिंह, केपी सिंह, केएल श्रीवास्तव, प्रा.आर.- रामायण द्विवेदी, प्रमोद तिवारी, भोला पटेल, जीवेंद्र मिश्रा, आर.-इस्लाम अंसारी, शिवम सिंह, दीपक सिंह, के साथ अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका रही।