Subscribe Us

SINGRULI JAYANT NEWS हाई मास्क लाइट चोरीं करना पड़ा महँगा,जयंत पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 हाइ मास्क लाइट बरामद,चोरों ने पूल के नीचे छुपाई थी लाइट


 


अनोखी आवाज़ सिंगरौली। एक तरफ कोरोना का संकट कल दूसरी तरफ चोरों का आतंक पुलिस के कार्य मे बढ़ावा कर रहें है। जिले के विंध्यनगर थाना के जयंत चौकी क्षेत्र में चर्चित हाई मास्क लाइट की चोरीं करने वाले तीन चोरों को जयंत पुलिस ने पकड़ कर सलाखों के पीछे भेज दिया। जानकारी के अनुसार बीते सप्ताह चौकी क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर बी छठ- घाट में लगी हाई मास्क को चोरों ने उड़ा दिया था। चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह ने मामले को गम्भीरता से लेकर चोरीं में संलिप्त तीन चोर ओम प्रकाश उर्फ़ प्रिंस पिता-स्व. प्रेमलाल तिवारी उम्र-20 वर्ष निवासी- पिपरा लाल, आकाश शाहू, पिता- रामनुग्रह शाहू, उम्र-20 निवासी-जैतपुर सोनू सिंह पिता-रामसुन्दर उम्र 19 निवासी-जैतपुर के खिलाफ अपराध क्र. 240/241 धारा 379 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया।



चोरों ने पुलिया के नीचे छुपाई थी लाइट


 


बहु चर्चित हाई मास्क लाइट की चोरीं का सभी के जुवां में ज़िक्र था। जिम्मेदार लोगों ने भी चोरीं की घटना को दर्ज कराया था। बताया जाता है कि चोरों ने लाइट की चोरीं कर पुलिया में छिपा दिया था। मामले को गम्भीरता से लेतें हुए तत्काल चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह ने एएसआई केपी सिंह, आरपी सिंह, प्रधान आरक्षक- प्रमोद तिवारी, जगत सिंह को टीम घटित कर निर्देश देकर चोरों को पड़कने का जाल बिछा दिया। देर रात पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर चोरों को आखिर पकड़ कर 10 हाई मास्क लाइट भी बरामद क़िया।



इनकी रही भूमिका


 


हाई मास्क लाइट चोरीं में संलिप्त चोरों को पकड़ने में पुलिस अधीक्षक के निर्देश में चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह, स.ऊ.नि.- केपी सिंह, आर.पी. सिंह प्रा.आर.- प्रमोद तिवारी, जगत सिंह, भोला पटेल आर.- नूर आलम खान, प्रकाश सिंह, इस्लाम अंसारी, गरुण प्रसाद, दीपक सिंह, संतोष की अहम भूमिका रही।