Subscribe Us

SINGRAULI- तहसीलदार के स्थगन आदेश का उड़ाया रहा खुला माखौल

मामला नवानगर के माजनखुर्द का,फरियादी को जिम्मेदार खिला रहे चूहा बिल्ली का खेल


अनोखी आवाज न्यूज़ सिंगरौली


जिले के नवानगर थाना अंतर्गत माजनखुर्द में तहसीलदार के स्थगन आदेश का खुला माखौल उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है। वही फरियादी का आरोप है कि पटवारी व पुलिस चूहे बिल्ली का खेल खिला रहे हैं। फरियादी धर्मजीत शाह ने तहसीलदार के समक्ष आराजी खसरा क्रमांक 35 रखवा 0.010 हेक्टेयर व 996 रखवा 0.340 हेक्टेयर 997 रकबा 0020 हेक्टेयर को विवादित होने को लेकर छोटी विवाह रामाशंकर सा रामसागर पिता शंकर साहू विजेता सहित अन्य लोगों के लोगों के खिलाफ स्थगन आदेश लेकर आए जहां आदेश की अवहेलना हो रही है। 



 प्रतिदिन बेच रहा पानी


 


तहसीलदार द्वारा स्थगन आदेश का खुलेआम माहौल उड़ाया जा रहा है। कृष्ण देव शाह विजेंद्र शाह रामसागर सहित अन्य लोगों द्वारा उक्त विवादित जमीन में कुएं से प्रतिदिन कंपनियों में पानी बिक्री किया जा रहा है। तहसीलदार ने इस आशय का आदेश पारित किया कि पटवारी प्रतिवेदन आने तक के लिए यथास्थिति बनी रहे तथा स्थगन अवधि तक अनावेदक एवं अन्य कोई व्यक्ति आवेदित आराजी पर निर्माण कार्य नहीं करेगा


उक्त आशय की जानकारी संबंधित हल्का पटवारी विपिन त्रिपाठी व नवानगर थाने को दी । लेकिन किसी भी व्यक्ति ने उसे रुकवाने की कोई विशेष पहल नहीं की जिससे परेशान हैरान फरियादी विभिन्न कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर है।


 


पटवारी व पुलिस की भूमिका पर फरियादी ने उठाये सवाल, कलेक्टर को लगाई गुहार


फरियादी धर्मजीत शाह ने पटवारी व पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं। हालांकि पुलिस के जिम्मेदारों से बातचीत करने के दौरान सामने आया कि उक्त मामले में समय-समय पर दोनों पक्षों पर कार्यवाही की गई बावजूद विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है।


फरियादी का आरोप है कि हमारे विपक्षी तहसीलदार की आदेशों की अवहेलना कर विवादित जमीन में बने कुएं से पानी का लगातार बिक्री कर रहे हैं और मना करने पर उच्च राजनीतिक पकड़ और पैसे देकर सभी का मुंह बंद कराने की बात कहते हैं। अब देखना यह होगा कि ऐसे सरहंगों के खिलाफ कार्यवाही कब होती है.?