Subscribe Us

SINGRAULI- रिलांयन्स के अंदर काम कर रही कंपनियों की मनमानी पर कब और कौन लगाएगा अंकुश..?

आल इंडिया सर्विस ग्लोबल कंपनी की मनमानी आई सामने,बिना बताए काम से श्रमिक को हटाया


श्रमिको के सामने रोजी-रोटी का संकट,कलेक्टर और श्रमायुक्त से लगाई गुहार

 

अनोखी आवाज सिंगरौली। जिले में कंपनियों की मनमानी चरम पर है। समझ नही आता इनकी मनमानियों पर कब और कौन अंकुश लगाएगा..? एक बार पुनः रिलायन्स कंपनी सुर्खियों में है। क्योंकि रिलायंस के अंदर काम कर रही आल सर्विस ग्लोबल कंपनी ने बिना बताए कई मजदूरों को काम से अलग कर दिया है जिससे मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट मड़राने लगा है। एक ओर ऊर्जाधानी में कोरोना का संक्रमण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है वही दूसरी ओर कंपनी द्वारा मजदूरों के साथ इस तरह का बर्ताव किया जा रहा है हालांकि रिलायंस प्रबंधन से जुड़ा यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन  न जाने क्यों जिला सुशासन कार्यवाही करने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करते देखा गया है।

 

लॉकडाउन में मजदूरों के ऊपर दोहरी मार

 

रिलांयन्स शासन पावर के अंदर काम कर रही आल सर्विस ग्लोबल कंपनी की मनमानी सामने आई है। हर्रहवा निवासी राजेश कुमार शाह पिता सियाराम शाह व सीताशरण शाह पिता रामप्रताप शाह निवासी झांझीटोला ने श्रमायुक्त व जिला कलेक्टर से शिकायत कर उक्त कंपनी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। फरियादी राजेश शाह के शिकायती पत्र में बताया है कि कुछ घरेलू परेशानियों के कारण प्लांट नही गया जिसकी जानकारी हमने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी और अधिकारी बोले कि ठीक है समस्या खत्म हो जाएगी तो आना लेकिन जब पुनः जब काम पर गया तो अंदर नही आने दिया।

 

मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट,कलेक्टर से लगाई गुहार

 

आल सर्विस ग्लोबल की मनमानियों से त्रस्त न्याय की उम्मीद लिए फरियादियों ने जिला कलेक्टर से गुहार लगाई है साथ मे कोरोना काल मे परिवार पर गुजर रही समस्याओं का जिक्र किया है। दिए आवेदन में बताया है कि मैनेजर धीरेंद्र सिंह द्वारा मुझे काम से निकाला गया है और मेरा भुगतान भी नही किया जा रहा । अब देखना यह होगा कि उक्त दोनों व्यक्तियों को न्याय मिल पाता है या फिर हजारो मामलों की तरह यह भी कचरे के ढेर में चला जायेगा..?

 

अपने आस पास की खबरें आप इस नंबर पर व्हाटसअप कर सकते है- 9827684220