Subscribe Us

SINGRAULI- RIDERS POINT का हुआ शुभारंभ, विधायक ने काटा फिता




 

एक ही स्थान पर टू व्हीलर गाड़ियों से जुड़ी मिलेंगी  तमाम सुविधाएं,विंध्यनगर रोड LIC OFFICE के पास

 


 

अनोखी आवाज सिंगरौली। जिले में दो पहिया वाहनों की बेहतर सर्विसिंग,इंश्योरेंस सहित तमाम सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए आज विंध्यनगर रोड Lic office के पास स्पीड फोर्स की फ्रेंचाइजी का विधायक राम लल्लू वैश्य ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

राइडर्स प्वाइंट के संचालक राजेश दुबे ने बताया कि स्पीड कोर्स एक ही छत के नीचे दो पहिया वाहनों से जुड़ी तमाम सामस्याओ को हल करेगी। आगे श्री दुबे ने बताया 550 रुपये में टू व्हीलर वाहन की पूरी सर्विसिंग होगी साथ ही दुकान से 3 किलोमीटर दूर तक बाइक को लाने ले जाने की भी सुविधा उपलब्ध है। सर्विस के अलावा स्पेयर्स, आयल, बैटरी, एक्सीडेंटल, मदद इंश्योरेंस सहित तमाम सुविधाएं मिलेंगी।

 

 

 


 

इस अवसर पर

 

फ्रेंचाइजी प्रमुख प्रणव भट्ट,सिंगरौली के फ्रेंचाइजी के मालिक राजेश दुबे उनके पिता अंजनी दुबे, रतन दुबे, आराधना दुबे, सुभाष तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल, सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य, देवसर विधायक सुभाष वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता गिरीश द्विवेदी, बैढ़न मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह चंदेल, गिरजा पांडे, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुंदर शाह, उमेश विश्वकर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे|