Subscribe Us

SINGRAULI- परफेक्ट सिक्योरिटी सार्विसेस को साजिशन किया जा रहा बदनाम,हुआ खुलासा

एसपी ऑफिस में की गई झूठी शिकायत,पीड़ित कोर्ट जाने की तैयारी में

 


 

अनोखी आवाज न्यूज़ सिंगरौली। परफेक्ट सिक्योरिटी सर्विसेस एक ऐसा नाम जो कम समय में अपने कार्यों और तौर-तरीकों के आधार पर जिले में खातिलब्ध हो गया । इसके पीछे फर्म संचालक की मेहनत,लगन, समर्पण,कर्तव्यनिष्ठा व सुरक्षाकर्मियों की आत्मसंतुष्टि की बात कही जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।

शिकायती पत्र का एक सिरे से खंडन करते हुए डीके सिंह ने बताया कि परफेक्ट सिक्योरिटी सर्विसेज के नाम हमारा फर्म है जो पूरी तरह से विधि संगत है चाहे कंपनी रजिस्ट्रेशन हो जीएसटी हो या अन्य कागजात। कुछ लोग रंजिशन फर्म को बदनाम करना चाहते हैं जिनके मंसूबे  कभी पूरे नही होंगे।

 

पूरे मामले पर एक नजर

 

फरियादीया सुनीता मिश्रा जो परफेक्ट इनसेक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड सीधी की संचालिका है। उन्होंने बीते 14 अगस्त को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक आवेदन देते हुए बताया था कि उनके फर्म पर फर्जी तरीके से काम हो रहा है। डीके सिंह द्वारा फर्म का कागज लगाकर दूसरे खाते में भुगतान लिया जा रहा है, साथ ही जीएसटी की चोरी की जा रही है इसलिए पेपर की जांच करा कर कार्यवाही किए जाए। उक्त आवेदन के आधार पर जब पुलिस ने जांच किया तो पूरा दूध का दूध पानी का पानी हुआ। हालांकि पुलिस ने अभी स्पष्ठ नही किया है लेकिन परफेक्ट सिक्योरिटी सर्विसेस फर्म संचालक डीके सिंह ने बताया कि ये आरोप केवल रंजिशन लगाए जा रहे है इनमें कोई तथ्य नही है,जो लोग पर्दे के पीछे है उनको भी बखूबी पहचान रहा हु। ऊंचाइयो तक पहुचने,काम को बढ़ाने का हर व्यक्ति की सोंच होती है लेकिन दूषित मानसिकता के साथ दूसरे को बदनाम करके कभी ऊंचाइयो तक नही पहुचा जा सकता।

 

बदनाम करने की सोंची समझी साजिश,जाऊंगा कोर्ट

 

आईएसओ 9001:2015 प्रमाणित परफेक्ट सिक्योरिटी सर्विसेज जो लगातार बेहतर कार्य के लिए जानी जाती है जिस कारण विभिन्न कंपनियों में काम मिल रहा है ऐसे फर्म को कुछ लोग मनगढ़ंत आरोप लगाकर बदनाम करना चाहते है लेकिन उनका सपना कभी साकार नही होगा ऐसा कहना है डीके सिंह का। आगे उन्होंने बताया कि मेरे और मेरे फर्म के ऊपर लगे सभी आरोप तथ्यहीन और बेबुनियाद हैं,मैं  थाने में अपना बयान दर्ज करा दिया हु जल्द ही दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। साथ ही श्री सिंह ने आगे कहा कि निराधार व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा बस जो लोग बदनाम कर रहे हैं उनको भी बेनकाब करूंगा और ऐसे लोगों के खिलाफ कोर्ट जाऊंगा।