Subscribe Us

SINGRAULI NEWS सिंगरौली जिले का एक ऐसा फिलिंग स्टेशन जिससे कर्मचारी मुंह में मास्क नहीं गुटका लगाते हैं....?

भैरव फिलिंग स्टेशन की मनमानी,बिना मास्क नजर आए कर्मचारी


सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें,कार्यवाही की मांग 


अनोखी आवाज सिंगरौली। पूरा देश कोरोना जैसी आपदा को लेकर चिंतित है। सभी इस महामारी से निपटने के प्रयास में निरंतर लगे हुए हैं। सतर्कता निभा रहे हैं बचाव भी कर रहे हैं। मास्क लगा रहे हैं। 2 गज की दूरी का पालन कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने मास्क न लगाने वालों पर जुर्माना के आदेश दिए हैं। लेकिन भैरव फिलिंग स्टेशन की मनमानी ने जिला प्रशासन के नियमों को ताक पर रख दिया है। नियमों का उल्लंघन के साथ-साथ कोरोना वायरस से बचाव भी नहीं कर रहे हैं। आए दिन चर्चाओ में बने रहने वाला भैरव फिलिंग स्टेशन निगाही एक बार पुनः अपनी लापरवाही के कारण चर्चाओं में बना हुआ है। युवाओं ने लापरवाही का परिणाम सोशल मीडिया पर वायरल कर जिला प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है।


न मास्क,न 2 गज की दूरी,संक्रमण का खतरा


जिला प्रशासन ने समूचे जिले में कोरोना वायरस से निपटने के लिए टीम गठित कर कार्य कर रहे हैं। कोई मास्क लगाने की समझाइश दे रहा है। तो कोई 2 गज की दूरी बनाने के लिए। लेकिन हैरत की बात तो ये है कि भैरव फिलिंग स्टेशन निगाही के कर्मचारी अपने मनमानी व लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं क्या इन्हें महामारी के फैलते संक्रमण का भय नहीं है वायरल तस्वीरें में साफ नजर आ रहा है कि कर्मचारी बिना मास्क के कार्य कर रहे हैं भैंस बकरियों की झुंड के जैसे लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। जिला प्रशासन को लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही करनी चाहिए ।


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


संपूर्ण देश कोरोना वायरस से लड़ने का प्रयास कर रहा है। जिले की पुलिस समूचे जिले में किल कोरोना अभियान चला कर जागरूकता भी फैला रही है। लेकिन शर्म की बात है कि भैरव फिलिंग स्टेशन के कर्मचारी खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं। वहीं पेट्रोल व डीजल लेने गए लोगों ने कर्मचारियों की लापरवाही का वीडियो अपनी मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल कर दिया। फिलिंग स्टेशन की किरकिरी हो रही है। अब देखना है कि मास्क न लगाने पर नगर निगम की टीम का जुर्माना अभियान बैढ़न तक सीमित रहता है कि इन लापरवाह लोगों पर भी चलानी कार्यवाही होती है।