Subscribe Us

SINGRAULI NEWS - सामंता कंपनी के कर्मचारी को एनसीएल सिक्योरटी ने सिखाया सबक

एनसीएल के जमीन पर अतिक्रमण को ढहाया,बीतें दिनों पूर्व किया था अतिक्रमण


 


अनोखी आवाज़ सिंगरौली। एनसीएल की ज़मीन पर हो रहे अतिक्रमण पर लगातार अनोखी आवाज़ प्रकाशित कर प्रबंधन को अवगत करा रहा है। ऐसे ही बीतें शनिवार को सामंता कंपनी के कर्मचारी द्वारा एनसीएल की जमीन पर अतिक्रमण करने की खबर को प्रकाशित किया था। जिसे आज जयंत सुरक्षा प्रभारी संदीप साह ने मामलें को गम्भीरता लेकर टीम के साथ पहुँच कर अवैध निर्माण को ट्रैक्टर से ढ़हा कर चेताया और कहा की आगे से अतिक्रमण हुआ। तो क़ानूनी कार्यवाही होगी जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे। जयंत सुरक्षा प्रभारी श्री शाह के कार्य-प्रणाली को लेकर तारीफ हो रही है।



निर्माण में उपयोग सामग्री जप्त


कोरोना काल में जयन्त सिक्योरटी समूचे क्षेत्र में कोरोना रोकथाम को लेकर बेहतर कार्य कर रही है। ऐसे जी आज जयंत सिक्योरटी ने सामंता कंपनी के कर्मचारी के द्वारा अतिक्रमण को ढ़हां कर क्षेत्र में हड़कम्प गया है। अन्य अतिक्रमणकारी भी भीतर से भय के साथ ये सोच रहें है कि कहि हमारा न गिर जाएँ...? वही अतिक्रमण में उपयोग शीट को जप्त कर स्टोर में जमा करा लिया गया। अतिक्रमण हटाने में सुरक्षा प्रभारी संदीप शाह, सब इस्पेक्टर सिक्योरटी संतेन्द्र पाण्डेय, अनिल डूफारे, व अन्य सुरक्षा गार्ड शामिल रहें।