Subscribe Us

SINGRAULI NEWS सामंता कंपनी में कार्यरत कर्मी एनसीएल की जमीन पर कर रहा अवैध निर्माण

सिक्योरिटी तक पहुंची शिकायत,चल सकता है बुलडोजर...?


 


अनोखी आवाज सिंगरौली। आए दिनों अतिक्रमण की खबरें सुनते होंगे,पढ़ते होंगे गरीब लोग सर छुपाने के लिए अतिक्रमण करते थे लेकिन यहां तो श्रेष्ठ सकुशल व्यक्ति लालच में आकर एनसीएल की जमीन पर नजर गड़ाए हुए हैं। बीते दिनों पूर्व एनसीएल कर्मी ने अवैध अतिक्रमण कर दूध बिक्री का व्यवसाय चलाया करता था। जिससे सिक्योरिटी ने उजाड़ फेंका। जानकारी के अनुसार ठीक ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया जहां एनसीएल सीएचपी जयंत में कार्यरत सामंता कंपनी जयंत के सिविल ठेकेदार एनसीएल की जमीन पर कमरें का निर्माण कराना शुरू कर दिए हैं। यहां तक कमरें बन कर तैयार भी हो चुके हैं। हालांकि अतिक्रमण की शिकायत जयंत एनसीएल सिक्योरिटी तक पहुंच चुकी है। अब देखना है कि सिक्योरिटी कार्यवाही करती है या कर्मचारी अपने सपने को साकार करने में सफल होता है ....?



विवादों से जुड़े रहना पसंद  


जयंत सीएचपी में कार्यरत सामंता कंपनी को एनसीएल में स्वयं जमीन दी है। जिससे कंपनी को भंडार व कर्मचारियों के ठहरने की व्यवस्था है। लेकिन कंपनी में ठेकेदार अखिलेश त्रिवेदी ने कंपनी के आड़ में अपना भी आशियाना तन्नने में सफल साबित हो रहे हैं। बिहार से आए त्रिवेदी जी को एनसीएल की जमीन बहुत ही लुभा गई है। जिससे न अपनी इज्जत न सिक्योरिटी के कार्यवाही का भय सत्ता रहा है। जल्द से जल्द अतिक्रमण करने में लगे हुए है। सूत्र बताते हैं कि त्रिवेदी जी आए दिन विवादों में बने रहते है। सत्यता क्या है जाँच के बाद ही पता चलेगा।


एनसीएल क्षेत्र में चर्चा का विषय बना अतिक्रमण  


अतिक्रमण को लेकर कंपनी के कर्मचारी भी दबि जुवान्न विरोध कर रहे हैं। विरोध भी जायज है। कंपनी से जुड़े होने के नाते अवैध अतिक्रमण करना ये कहाँ का नियम है...? वहीं आस-पास में चर्चा है कि दुकान के आड़ में अतिक्रमण हुआ है। हालांकि सत्यता सिक्योरिटी के कार्यवाही के बाद पता चलेगा। एनसीएल जयंत सिक्योरटी ने कार्यवाही को देखतें हुए उम्मीद है कि अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही कर दोषी को सबक सिखाती है।