Subscribe Us

SINGRAULI NEWS कोरोना से बचाव के लिए शासन के दिशा-निर्देशों का करें पालन- कलेक्टर

कोरोना महामारी के कारण सार्वजनिक स्थलों पर नहीं होंगे धार्मिक आयोजन



सद्भावना के साथ घरों में ही मनाएं त्यौहार


अनोखी आवाज सिंगरौली। गणेश डोल ग्यारस, मोहर्रम एवं अनंत चौदस का पर्व सद्भावना पूर्वक घर पर ही मनाने के लिए कलेक्टर श्री राजीव रजंन मीना ने जिलावासियों से अपील की है । कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए मप्र शासन के गृह विभाग ने कोई भी धार्मिक कार्य, त्यौहार का आयोजन सार्वजनिक स्थल पर नहीं करनें, साथ ही धार्मिक जुलूस या रैली आदि का आयोजन नही करनें के आदेश जारी किए है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर किसी प्रकार की मूर्ति, झांकी आदि स्थापित नहीं की जाएगी। सभी अपने-अपने घरों में पूजा, उपासना करें। उपासना स्थलों पर कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक है कि एक समय में पांच से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं हो। साथ ही उपासना स्थलों पर मास्क तथा सोशल डिस्टिंसिंग का पालन किया जाए।