Subscribe Us

SINGRAULI NEWS कलेक्टर साहब कोरोना के पॉजटिव मृतकों के अंतिम संस्कार का कीजिए उचित प्रबंध

पूर्व वार्ड पार्षद 20 ने कलेक्टर को लिखा पत्र



अनोखी आवाज सिंगरौली। जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण से लोग दहशत में हैं। कोरोना से मरने वालों का अब तक का आंकड़ा 7 है। ऐसे में वार्ड क्रमांक 20 अंबेडकर वार्ड की पूर्व पार्षद श्रीमती संगीता देवी ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर बताया है कि कोरोना पॉजिटिव लोग मृत हो रहे है और अंतिम संस्कार किया जा रहा है। आगे बताया है कि वार्ड क्रमांक 20 जैतपुर पिपरा लाल के बीचो-बीच श्मशान घाट स्थित है और वार्ड क्रमांक 20 जैतपुर पिपरा लाल के बीचो बीच श्मशान घाट स्थित है और आवासीय परिसर है। अभी वर्तमान में कोविड-19 कोरोना महामारी के मृत शरीरों को अंतिम संस्कार करने के लिए बार-बार जैतपुर में किया जा रहा है जिससे आसपास की ग्रामीण जनता भयभीत हो जा रही है यहां पर कई घर है जो सटे हुए हैं इसीलिए किसी अन्य जगह पर जैसे खुले स्थान पर श्मशान घाट बने हुए हैं चटका नाला, परेवा नाला, मुहेर हिर्रवाह एवं कचनी और ग्रीनहार्ट के पीछे विंध्यनगर सुनसान इलाका है। इन जगहों पर कोरोना पॉजिटिव मृतकों का अंतिम संस्कार अगर कराया जाता है तो यहां के लोग को राहत की सांस मिलेगी और जैतपुर के ग्राम वासियों को न्याय मिल सकेगा। अब देखना होगा कि पूर्व पार्षद के इस पत्र के बाद जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीणा क्या निर्णय लेते है।


 


अपने आसपास की खबरे और विज्ञापन के लिए व्हाटसअप करें - 9827684220