Subscribe Us

SINGRAULI NEWS दबंगो ने पट्टे की जमीन पर कब्जा करने का किया प्रयास,मामला पहुचा शासन चौकी

मामला तियरा गांव का,कार्यवाही नही हुई तो हो सकता है बड़ा विवाद


 


अनोखी आवाज सिंगरौली। कोतवाली थाने के शासन चौकी अंतर्गत फरियादी झारखंडे सिंह वैश्य पिता सोबरन सिंह बैंस निवासी तियरा ने शासन चौकी में यह शिकायत की है कि उसके परिवार के लोग राजनीतिक पकड़ की बात कह मेरे पट्टे की जमीन हड़पने में लगे है।


झारखंडे ने चौकी प्रभारी के नाम दिए आवेदन में बताया है कि उक्त जमीन नहर में फंस गई है, जो मेरे पट्टे की जमीन को जबरन कब्जा कर लिए हैं। मेरे घर से तीन-चार किमी दूर है मुझे बाद में पता चला कि यह सभी लोग जबरन कब्जा कर लिए हैं जब मुझे पता चला कि मेरी जमीन में जोत कर चले गए हैं तो मैं वहां गया तो लोगो ने बताया कि वे लोग विवाद करने की नियत में है।


एक ओर नहर दूसरी ओर पट्टे की जमीन बीच मे कहा से आई उनके पट्टे की जमीन-झारखंडे


अपने परिवार के इस कृत्य से व्यथित तियरा निवासी झारखंडे ने शासन पुलिस को लिखित में आवदेन देकर कार्यवाही की मांग की है। आवदेन में झारखंडे ने बताया है कि उसके चाचा के लड़के उमाकांत वैश्य, बहादुर वैश्य, बबलू झब्बू, उपेंद्र सहित अन्य लोग टीम बनाकर जमीन हथियाने के चक्कर मे है। श्री वैश्य का कहना है कि एक को सरकारी नहर है दूसरी और हमारे पट्टे की जमीन फिर कहां से उन लोगों की जमीन बीच में आ गई। ऐसे में पुलिस को उक्त मामले को गंभीरता से लेना होगा नही तो बड़ा विवाद हो सकता है।