Subscribe Us

SINGRAULI- कलेक्टर ने खबर को लिया संज्ञान में तोड़ा नियम तो भरना पड़ेगा जुर्माना

अनोखी आवाज सिंगरौली। जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अनोखी आवाज ने जनहित में बीते सोमवार को एक खबर प्रकाशित की थी। जिसमें बाजारों और दुकानदारों में कोविड-19 के नियमों की अवहेलना का जिक्र किया था और फोन पर जिला कलेक्टर से चर्चा कर बाजार की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया था। जिस पर जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने खबर को गंभीरता से लेकर दुकानदारों के लिए सख्त आदेश जारी किए हैं जिसमें जुर्माने का प्रावधान है।

 

 


 

लगेगा 2 हजार का जुर्माना

 

कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ने के बाद भी कुछ दुकानदार कोविड-19 के नियमों को दरकिनार कर नियमों की अवहेलना कर रहे थे जिस पर अनोखी आवाज की खबर के बाद देर शाम कलेक्टर ने आदेश जारी किया कि जो दुकानदार कोविड-19 नियमों की अवहेलना करेगा उसके ऊपर 2 हजार का जुर्माना लगेगा।

 

अपने आस पास की खबरें आप इस नंबर पर व्हाटसअप कर सकते है- 9827684220