Subscribe Us

SINGRAULI - 7 वर्षों से न्याय के लिए भटक रहा पिता

2013 में बच्चे की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिरने से मौत,नहीं मिला मुआवजा, कार्यवाही भी नहीं हुई।

 

मामला माडा थानांतर्गत जोगीयानी का, न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर पिता

 


 

अनोखी आवाज सिंगरौली। माडा थानांतर्गत जोगीयानी गांव का रहने वाला जवाहिर बियार न्याय की आस में 7 वर्ष बिता दिया लेकिन आज तक  उसे न्याय की कहीं भी एक भी किरण दिखाई नहीं पड़ रही है। पूरा मामला 2013 का है जहां संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिरने से बच्चे की मौत हो गई थी। 

 

पूरे मामले पर एक नजर

मामला जोगियानी गांव का है जहां जवाहिर बियार पुत्र आकाश बियार बड़गड़ स्थिति शासकीय प्राथमिक पाठशाला में पढ़ता था जिसकी उम्र करीब 6 वर्ष थी अचानक पास के कुएं में गिरने से उसकी मौत हो गई।

मौत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थल पंचनामा तैयार कर शव का पीएम कराया और मौके पर गवाहों ने बताया कि मृतक आकाश बियार स्कूल से छुट्टी के दौरान लंच करने घर जा रहा था और यह घटना हो गई।

 

पिता ने पुलिस पर लीपापोती करने का लगाया आरोप

मृतक आकाश बियार के पिता जवाहर बियार ने माडा पुलिस पर उक्त मामले को लेकर लीपापोती करने का गंभीर आरोप लगा लगाया है। मृतक के पिता का कहना है कि उक्त मामले के कई रसूखदार लोग जैसे-  मानप्रसाद वैश्य, रामप्रसाद वैश्य, अशोक वैश्य शामिल थे जिस कारण पुलिस कार्यवाही न कर मामले की लीपापोती कर रफा-दफा कर दिया मृतक के पिता ने माडा थाना में पदस्थ तत्कालीन जांचकर्ता अधिकारी प्रधान आरक्षक राम नरेश शुक्ला पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं जो जांच के विषय हैं।

 

न्याय की आस लिए दर-दर भटक रहा बेबस पिता

जोगियानी निवासी जवाहिर बियार का कहना है की यदि उसी समय उक्त मामले की निष्पक्ष जांच हो गई होती तो मुझे शायद न्याय मिल गया होता लेकिन घटना को 7 वर्ष बीतने को हैं आज दिनांक तक ना तो पूरे मामले की जांच हो पाई ना ही किसी भी तरह कि कोई क्षतिपूर्ति मिली। फरियादी अब तक कलेक्टर, एसपी, माड़ा थाना सहित ऐसे दर्जनों लोगों के समक्ष आवेदन देकर न्याय व उचित मुआवजा दिलाए जाने की गुहार लगा चुका है लेकिन अभी तक पीड़ित पिता को किसी भी तरह की कोई राहत नही मिल सकी है।