Subscribe Us

सिंगरौली: भ्रष्टाचार के पहाड़ पर बैठे उपयंत्री अशोक मिश्रा पर कब होगी कार्यवाही...?

ननि मैं फैल रहे भ्रष्टाचार, ट्रांसफर के बाद नहीं गए रीवा


 


पत्नी के खाते में कमीशन लेने का मामला गर्माया,कार्यवाही होगी या लीपापोती..?


 


अनोखी आवाज सिंगरौली । जिले में भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियां बटोरने वाला नगर निगम कार्यालय पुनः एक बार उपयंत्री के कारनामों से सुर्खियों में है। मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा है जहां लालची उपयंत्री ठेकेदार से कमीशन लेने के लिए अपने पत्नी का सहारा लिया और खाते में अलग-अलग दिन लाखों रुपए डकारे।


 


पूरे मामले पर एक नजर


 


पूरा मामला नगर पालिक निगम सिंगरौली का है जहां ननि के वार्ड क्रमांक 44 डब्ल्यूबीएम रोड निर्माण के कमीशन के तौर पर उपयंत्री अशोक मिश्रा ने नगद और चेक के माध्यम से लाखों रुपए लिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 मई 2019 को वार्ड क्रमांक 44 में करीब 17 लाख रुपए की लागत से डब्ल्यूबीएम रोड बनाने का ठेका मिला। उपयंत्री की सलाह पर बिना वर्क आर्डर के ही कार्य शुरू हुआ जहां उपयंत्री ने 2 लाख की मांग की और धीरे-धीरे करके उपयंत्री ने नगद सहित लाखों रुपए पत्नी के खाते में लेकर मौज उड़ाए।


लेकिन मामला सार्वजनिक होने पर अब उपयंत्री मुंह छुपाए घूम रहे हैं क्योंकि पत्नी के खाते में पैसे लेने से फंस गए हैं।


 


रीवा हुआ था ट्रांसफर,लेकिन सिंगरौली से नही हुआ मोहभंग


 


अपने मनमानियों को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले उपयंत्री अशोक मिश्रा का तबादला बीते कुछ महीने पहले रीवा के चाकघाट हुआ था । लेकिन बहानेबाजी व राजनीतिक संरक्षण के कारण मिश्रा जी नगर निगम सिंगरौली से नहीं हिले। मलाई खाने के आदी हो चुके श्री मिश्रा का सिंगरौली से मोहभंग होने का नाम नहीं ले रहा है जिससे लगातार अपनी मनमानी दिखाते हुए श्री मिश्रा मलाई काट रहे हैं।


 


लीपापोती या कार्यवाही..?


 


उपयंत्री अशोक मिश्रा जैसे अधिकारियों के कारण पूरा नगर निगम बदनाम है।ऐसे लोगों पर त्वरित कार्यवाही कर पद से बर्खास्त करना चाहिए।ताकि जनता का विश्वास बना रहे।अब देखना यह होगा कि उक्त मामले में ननि के जिम्मेदार क्या एक्शन लेते हैं..? देखना तो यह भी होगा कि उपयंत्री अशोक मिश्रा पर कार्यवाही होती है या मामले की लीपापोती कर खत्म कर दिया जाएगा।। क्योंकि ननि अमला इन सब में बेहद एक्सपर्ट है।


 


शेष अगले अंक में-सिर्फ अनोखी आवाज न्यूज़ नेटवर्क के साथ