Subscribe Us

सिंगरौली- भाजपा नेता के भाई ने पड़ोसी की जमीन हड़पने के लिए कराई फर्जी तर्मिम

मामला पहुंचा एसपी के पास,नीलम होटल के मालिक पर लगे गंभीर आरोप

 


 

अनोखी आवाज न्यूज़ सिंगरौली। विन्ध्यनगर थाना अंतर्गत भाजपा नेता के भाई द्वारा उच्च राजनीतिक पकड़ का हवाला देकर फर्जी तरीके से जमीन हथियाने का मामला संज्ञान में आया है । फरियादी जगदीश मिश्रा व राम सुशील तिवारी ने एसपी को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। एसपी को लिखे पत्र में बताया है कि तर्मिम करने की सूचना हम जमीन मालिकों को जगदीश प्रसाद मिश्रा व राम सुशील तिवारी को नहीं दी गई है और चोरी से राजेंद्र पांडेय ने अपने नाम करवा लिया है। 

 

पत्र मे उन्होने दर्शाया है की नक्शा तर्मिम में पंचनामा दिनांक 05/03/2006 को हुआ है जबकि राजस्व निरीक्षक प्रतिवेदन दिनांक 01/07/2006 को हुआ है जो अस्पष्ट रुप से फर्जी है। एवं अश्वनी तिवारी का हस्ताक्षर फर्जी है। आगे उन्होंने बताया कि फर्जी आदेश की कॉपी संलग्न है राजस्व रिकॉर्ड में 5 डिसमिल जमीन राम सुशील तिवारी के नाम जगदीश प्रसाद मिश्रा जी के साथ ही नामांतरण आदेश ऋण पुस्तिका होने का नामांतरण पंजी में वर्ष 2003 से वर्ष 2011 तक दर्ज है किंतु वर्ष 2010 के बाद दीपक सिंह पटवारी ने राजेंद्र पांडेय व चक्रधारी पांडे मिलकर राम सुशील तिवारी का नाम नामांतरण पंजी से हटवा दिया जिसकी प्रमाणित कॉपी खसरा वर्ष 2011 तक का संलग्न है।  उच्च न्यायालय में उक्त स्पोर्ट पर 2004 में रोक के बाद भी चक्रधारी पांडेय राजेंद्र पांडेय व पटवारी दीपक सिंह मिलकर फर्जी तरीके से नक्शा तमिल 2006 में किया गया है जिसकी जांच करवा कर उचित कार्रवाई की जाए राजेंद्र पांडे की जमीन का खसरा नंबर 2/2/क/1 है जबकि नक्शा तमिल 2/2/क/2 हुआ है जो अश्वनी तिवारी का खसरा है खसरा संलग्न है जगदीश प्रसाद मिश्रा एवं राम सुशील तिवारी सन 2003 से ही अपने जमीन पर निवास है तथा जगदीश प्रसाद मिश्रा के 15 डिसमिल आबादी है जो राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है राजन प्रसाद पाण्डेय चक्रधारी पांडेय एवं पटवारी दीपक सिंह के खिलाफ कूट रचित धारा जैसे 420 पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाए

 

पटवारी दीपक सिंह पर लगे गंभीर आरोप

 

फरियादी जगदीश व राम सुशील ने पटवारी दीपक सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया है कि उक्त मामले की जानकारी भली-भांति चक्रधारी पांडेय और पटवारी को पता थी लेकिन गुपचुप तरीके से नक्शा तर्मिम कर लिया इतना ही नहीं इशारों इशारों में पटवारी को भी उक्त मामले में सम्मिलित होना बताया। जानकारी के अनुसार मामला न्यायालय में चल रहा है।

 

उच्च राजनीतिक पकड़ का देता है धौंस

 

फरियादी जगदीश मिश्रा ने बताया है कि चक्रधारी पांडे उच्च राजनीति पकड़ होने का धौंस देते है।  ज्ञात हो कि चक्रधारी पांडे होटल नीलम विंध्यनगर के संचालक हैं और बड़े भाई वशिष्ठ पांडे भाजपा नेता हैं और सीधी सांसद रीति पाठक के काफी करीबी माने जाते हैं। जिससे आवेदक काफी परेशान है अब देखना यह होगा कि न्याय के आस लिए आए दिन विभिन्न ने कार्यालयों के चक्कर लगा रहे जगदीश व सुशील को न्याय मिलेगा या फिर उक्त मामला राजनीतिक हस्तक्षेप के बाद दफन हो जाता है।

 

 

अपने आसपास की खबरे और विज्ञापन के लिए व्हाटसअप करें - 9827684220