Subscribe Us

पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया पारदर्शी कराधान-ईमानदार का सम्मान प्लेटफॉर्म

पीएम नरेंद्र मोदी ने ईमानदार टैक्सपेयर्स के सम्मान के लिए ‘पारदर्शी कराधान-ईमानदार का सम्मान’ प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है। ‘Transparent Taxation– Honoring The Honest’ प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग करत हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इसके जरिए फेसलेस असेसमेंट होगा। इसके अलावा फेसलेस अपनी और टैक्सपेयर्स चार्टर भी तैयार किया जा सकेगा।


 



 


पीएम मोदी ने कहा कि फेसलेस असेसमेंट और टैक्सपेयर्स चार्टर की आज से शुरुआत हो रही है। इसके अलावा 25 सितंबर से फेसलेस अपील की सुविधा भी उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि देश का ईमानदार टैक्सपेयर राष्ट्रनिर्माण में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। जब देश के ईमानदार टैक्सपेयर का जीवन आसान बनता है, वो आगे बढ़ता है, तो देश का भी विकास होता है, देश भी आगे बढ़ता है।


प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय था, जब टैक्सेशन की व्यवस्था में तमाम सुधारों की बात की जाती थी। कई बार जटिलता और दबाव में फैसले लिए गए और उन्हें सुधार कहा गया। इसके चलते जरूरी लक्ष्य हासिल नहीं किए जा सकते। अब यह सोच और काम करने का तरीका दोनों ही बदल गए हैं।  उन्होंने कहा कि देश में बीते 6 सालों में टैक्स प्रशासन से जुड़े कई अहम सुधार हुए हैं। हमने जटिलताओं को कम किया है और पारदर्शिता में इजाफा किया है। इससे टैक्सपेयर्स का भरोसा व्यवस्था में बढ़ा है।