Subscribe Us

कोरोना की चपेट में उर्जाधानी, हर दिन दर्जनभर लोग हो रहे संक्रमित

समय रहते जिला प्रशासन को लेना होगा कठोर निर्णय, नहीं तो मच जाएगा हाहाकार

 

बाजार, दुकानों में कोविड-19 के नियमों का नहीं हो रहा पालन, अब तक 281 लोग संक्रमित

 

 


 

मुद्दे की बात- नीरज द्विवेदी के साथ

 

अनोखी आवाज सिंगरौली। उर्जाधानी में कोरोना महामारी सब के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। जिले में जुलाई माह के बाद अचानक कोरोना के केस में बढ़ोतरी हुई है इसके पहले एक्का- दुक्का मामले सामने आ रहे थे लेकिन अब तो प्रतिदिन दर्जन भर लोग संक्रमित हो रहे हैं।

 

लिहाजा जिला प्रशासन को चैन तोड़ने के लिए कठोर निर्णय लेने की आवश्यकता है, यदि जिला प्रशासन ने समय रहते सख्त निर्णय नहीं लिया तो लापरवाही का खामियाजा समूचे जिला वासियों को भुगतना पड़ सकता है।

 

हर दिन बढ़ रहा आंकड़ा, दर्जनभर लोग प्रतिदिन हो रहे संक्रमित

 

लोगों की लापरवाही कहें या जिला प्रशासन का ढुलमुल रवैया।कोरोना के केस प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं लेकिन अभी भी बाजारों-दुकानों पर कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन नहीं हो रहा हैं। जो बेहद चिंताजनक है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन जारी हेल्थ बुलेटिन पर नजर दौड़ाई जाए तो बीते एक सप्ताह में हर दिन 20-25 मरीज संक्रमित आ रहे हैं।

 

कोविड-19 के नियमों का बाजार दुकानों में उड़ाया जा रहा खुला माखौल

 

कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने बाजार और दुकानों के लिए कुछ शर्तें रखी थी, जिनका पालन करते हुए ही दुकान का संचालन करना था; लेकिन वास्तव में ऐसा हो नहीं रहा है जैसे लोग वैसे दुकानदार किसी को भी करोना के चैन तोड़ने की चिंता नहीं है।

 

चैन तोड़ने के लिए प्रशासन को उठाना होगा ठोस कदम

 

वर्तमान में जिले में 281 पॉजिटिव केस हैं जिसमें एक्टिव केस की संख्या 144 है वह 133 लोग अब तक ठीक हो कर घर जा चुके हैं।वहीं 6 लोगों की मौत हो चुकी है।ऐसे में कोरोना से जंग जीतना है, तो चैन तोड़ना अति आवश्यक है। वहीं जिलेवासियों की मांग है कि जिला प्रशासन कोई ठोस कदम उठाए।हालांकि अब देखना यह होगा कि अनोखी आवाज न्यूज़ के द्वारा खबर के माध्यम से जिला प्रशासन को शीशा दिखाने का काम किया जा रहा है अब देखना यह होगा कि प्रशासन क्या निर्णय लेता हैं।

 

 

अपने आस पास की खबरें आप इस नंबर पर व्हाटसअप कर सकते है- 9827684220