Subscribe Us

किसाने के खेत में पहुंचे CM शिवराज, 31 अगस्त तक होगा फसल बीमा

 



 


देवास । सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खराब हुई फसलों का जायजा लिया। शिवराज ने कहा कि जब किसान संकट में हो तो ऐसे में मैं बैठ नहीं सकता। फसल बीमा की तारीख बढ़ाकर 31 अगस्त की गई है। संकट की इस घड़ी में किसानों की पूरी मदद करेंगे। जिले के खातेगांव क्षेत्र मे खराब हुई सोयाबीन की फसल देखने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि फसल बीमा 31 अगस्त तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना ने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है। मैं किसानों के साथ हूं। दो-तीन दिन में फसलों का ज्यादा नुकसान हुआ है। ऐसे में किसान संकट में हैं और मैं घर पर नहीं बैठ सकता था, इसीलिए यहां आया हूं। कल दूसरे जिलों में भी जाकर फसलों की स्थिति देख लूंगा।


एक महिला ने मुख्यमंत्री को बताया कि दो घंटे की बारिश में पूरी फसल बर्बाद हो गई। खेत में ही मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि किस तरह सोयाबीन के पौधों में इल्ली लगी और फसल बर्बाद हो गई। खातेगांव में कृषि उपज मंडी में मुख्यमंत्री ने सभा को भी संबोधित किया। उन्होंने किसानों को निराश नहीं होने की बात कही और हर परिस्थिति में साथ खड़े होने का वादा किया। शिवराज ने कहा कि किसानों के हित में रणनीति बनाएंगे। इस तकलीफ से हम किसानों को बाहर निकालकर ले जाएंगे। फसलों का निरीक्षण करने से पहले मुख्यमंत्री की हेलीपैड पर विधायक आशीष शर्मा और अन्य नेताओं ने अगवानी की। सीएम ने कहा हम किसानों के हित में रणनीति बनाएंगे, हमारी सरकार किसानों की तकलीफ में उनके साथ है और इस तकलीफ से हम किसानों को बाहर निकाल कर ले जाएंगे।