Subscribe Us

हाल ये सचिव- बकरा ले आओ तब होगा काम

मामला चितरंगी जनपद के बरगवां का,कागजो में शौचालय,पीएम आवास,तालाब,पुलिया के हुआ निर्माण



सरपंच, सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप,सैकड़ो ग्रामीणों ने कलेक्टर को लगाई गुहार


 


अनोखी आवाज़ सिंगरौली। ग्राम पंचायतों में घटिया निर्माण कार्य होने के तो आपने कई मामले देखे और सुने होंगे, लेकिन चितरंगी तहसील के बरगवां ग्राम पंचायत में सरपंच, सचिव ने बिना निर्माण कार्य कराए ही फर्जी बिलिंग करा कर पैसे निकाल लिए। खास बात यह है कि इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों तक भी पहुंच गई, लेकिन इसके बाद भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे साफ प्रतीत होता हैं की जिम्मेदार कितने लापरवाह है। चितरंगी जनपद के बरगवां ग्राम पंचायत में एक नही सैकड़ों घोटाले हुए हैं,ऐसा आरोप है ग्रामीणों का। हालांकि जिस तरह का ग्रामीण आरोप लगा रहे है उनकी माने तो बड़ा घोटाला है ढंग से जांच पड़ताल हो तो कई लोग लपेटे में आएंगे।



 


सहायक सचिव की मनमानी से ग्रामीण त्रस्त,कलेक्ट्रेट पहुँची शिकायत


 


चितरंगी तहसील के बरगवां ग्राम पंचायत में एक नही बल्कि सैकड़ों भ्रष्टाचार किये गए है,ऐसा हम नही ग्रामीण बता रहें है। बीतें रविवार को अनोखी आवाज़ न्यूज़ की टीम ग्राम पंचायत में जाकर लोगों से चर्चा किया तो तरह तरह की बातें निकल कर सामने आयी। ग्रामीणों ने सहायक सचिव बृजेश यादव पर भ्रष्टाचार,रिश्वत, मारपीट करने के आरोप लगते हुए बताया कि सचिव ग्राम पंचायत के हितग्राही को लाभ दिलाने के बदलें में रिश्वत की मांग करता है। अगर न देने पर परेशानी उत्पन्न करता है। सहायक सचिव की मनमानी से जनता त्रस्त होकर कलेक्टर महोदय के पास शिकायत कर जाँच की उम्मीद लगाएं बैठी है। 



 


बिना निर्माण कार्य सचिव ने निकाली राशि


 


ग्राम पंचायत के निवासियों ने आरोप लगाया है कि सचिव बृजेश यादव पीएम आवास, सड़क मरम्मत , व अन्य फर्जी कार्य दर्शाकर बिल अन्य अन्य व्यक्ति के खाता में रकम भेजवा कर हेरफेर किया। साथ-साथ बिना निर्माण कार्य कराएं बिल का भुगतान कर अपनी पत्नी के खाता में रकम जमा कर अंजान बन रहा हैं। ऐसे भ्रष्ट सरपंच व सचिव को कार्यवाही कर निलंबित करने की ग्रामीणों ने मांग की है। 



बकरा ले आओ तब जल्दी होगा काम


 


ग्रामीणों ने सहायक सचिव पर दर्जनों आरोप लगाते हुए बताया कि हर काम के लिए बकरे की मांग की जाती है। जो दे दिया उसका काम हो जाता है जो नही दिया उसका काम कई दिनों तक लटकता रहता है। ग्रामीणों के इन आरोपो के आधार पर जिले की जिम्मेदारों को जांच कर कार्यवाही करनी चाहिए।


 


इनका कहना है।👇


 


हमारे संज्ञान में ऐसा कुछ मामला सामने नही आया हैं अगर आता है तो उचित जाँच कर कार्यवाही की जायेगी।।


 


साकेत मालवीय सीईओ जिला पंचायत सिंगरौली