Subscribe Us

SINGRAULI NEWS- विवादित दुकान का ताला खोलने की तैयारी,मामला जयंत का

सस्पेंस बरकरार,बीते महीनों पूर्व विवाद होने पर सील हुई थी दुकान


अनोखी आवाज सिंगरौली। जिले के विंध्यनगर थाना के जयंत चौकी क्षेत्र अंतर्गत शंकर मार्केट चौराहे पर एक दुकान को लेकर विवाद की स्थिति बनी रहती थी। दो गुटों के बीच दुकान को मालिक बनने को लेकर आए दिन मामला गर्म होता था। दोनों पक्षों के बीच बढ़ते तनाव की स्थिति को मामला चौकी पहुंचा। जिससे चौकी प्रभारी ने जांच कर विवाद की स्थिति देखते हुए दुकान में एनसीएल के द्वारा ताला लगवा दिया गया था। जानकारी के अनुसार एक पक्ष दुकान के लालच में बार-बार चौकी में हाजिरी लगा रहा है। लेकिन दुकान की चाबी किसके पक्ष में जाएंगी ये तो जाँच के बाद ही पता चलेगा।



यह है मामला 


जयन्त चौकी क्षेत्र अंतर्गत शंकर मार्केट चौराहे पर सिंगरौली निवासी भाटिया सरदार नामक व्यक्ति के नाम पर दुकान अलॉट हुई थी। जिससे भाड़े पर लेकर नँद किशोर ठाकुर नामक व्यक्ति दुकान कई वर्षों से संचालित किया था। वाकायदा बिजली बिल भी का कनेक्शन भी था। वही मालिक के मैनेजर महेंद्र ने दुकान को जयंत निवासी उमेश शाह नामक व्यक्ति को दुकान बिक्री कर दिया। लिखा पढ़ी स्टांप कमाने दुकान खरीदा जब सलून दुकान को हटाने के लिए बोला गया। तो सैलून नहीं हटाया गया जब समय बीतता गया फिर एक दिन अचानक महात्मा ने अपनी सांठगांठ बनाकर आधी रात्रि को सैलून का सामान बाहर निकाल कर फेंक दिया सुबह होते ही सैलून संचालक पहुंचा तो दोनों पक्षों में जमकर हंगामा हुआ।



पुलिस अधीक्षक तक पहुंची शिकायत


सैलून संचालक ने पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के नाम पर आवेदन दिया कि जबरन व्यक्ति ने हमारी दुकान कब्जा कर लिया है। हम पिछले कई वर्षों से सैलून की दुकान खोल कर अपना भरण-पोषण कर रहा था। हमारी रोजी-रोटी को झिंन लिया गया है। आखिर सत्यता पुलिस के विवेचना के बाद ही पता चलेगा। दुकान पर लगे ताले की चाबी किसके हाथ रखती हैं...? वही दूसरी तरफ आधी रात्रि में कब्जा करने वाले व्यक्ति को किसका संरक्षण प्राप्त है। जो दबंगता से कब्जा जमाने लगा। 


नियम विरुद्ध दुकान में किया कब्जा 


पुलिस विवेचना कर रही थी। बारीकी से एक एक पहलू के जाँच के बाद जो सत्यता उसी प्रकार से दुकान की चाबी मिल जाती लेकिन एक तरफ सवाल ये भी खड़ा होता है। कि उमेश शाह ने किसके संरक्षण से आधी रात्रि दुकान का ताला चटका कर कब्जा जमा लिया। वही 10 मीटर की दुरी पर पुलिस को गश्त पॉइंट भी रहती है। वही नँद किशोर ठाकुर ने आरोप लगाया है कि साजिश पूर्वक दुकान को छीनने का प्रयास किया जा रहा हैं। हालांकि सत्यता जांच के बाद ही पता चलेगा।


शेष अगलें अंक में-