Subscribe Us

SINGRAULI NEWS संपूर्ण लॉकडाउन के दिन सीमा क्षेत्रों पर आबकारी का चेकिंग अभियान,वाहनों की हुई तलाशी

अनोखी आवाज सिंगरौली। जिले से सटे बॉर्डर पर बीते शनिवार को संपूर्ण लॉक डाउन के दिन आबकारी ने वाहनों की तलाशी कर लिखा पढ़ी किया। बीते शनिवार को आबकारी ने जयन्त-शक्तिनगर की सीमा पर घंटों चेकिंग कर वाहनों की तलाशी की। जिसमें एक्का-दुक्का शराब की बोतल बरामद हुई। जानकारी के अनुसार शराब की कम मात्रा में मिलने से वाहन चालकों को हिदायत देकर छोड़ा गया। वही आबकारी विभाग के चेकिंग अभियान से शराब प्रेमियों में हड़कम्प छाया हुआ है। दूसरी और चर्चा है कि नए शराब ठेकेदार की को ठेका मिलने से एमपी की शराब की बिक्री न होने से नुकसान हो रहा है। जिससे तरह-तरह की चर्चा हो रही


आबकारी के हाथ नहीं लगी बड़ी खेप


संपूर्ण लॉक-डाउन का दिन, ऊपर से बॉर्डर चेक पोस्ट पर पुलिस का सख्त पहरा रहा शराब प्रेमियों में इतनी हिम्मत नहीं जुटती की यूपी से शराब की खेप लाएं। जिसकी आबकारी विभाग को जानकारी रही होगी। लेकिन इसके बाद भी अधिकारी ने खानापूर्ति कर वाहन की तलाशी की। जिससे आबकारी विभाग के हाथ शराब की बड़ी खेप नहीं लगी। वहीं चर्चा है कि अन्य दिनों में चेकिंग हो तो बड़ी खेप हाथ लग सकती है।



यूपी में मिलती है सस्ती शराब


प्रदेश में कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एमपी की शिवराज सरकार ने दो दिन शनिवार और रविवार को शराब दुकान बंद करने का आदेश जारी किया है जिससे शराब शौकीनों की नींद उड़ी है लिहाजा सीमावर्ती शक्तिनगर में सस्ती शराब के लिए देर शाम लोगो का हुजूम उमड़ता है। इतना ही नही सूत्र बताते है कि कुछ शराब तस्कर बड़ी मात्रा में शराब यूपी से लाकर शौकीनों को उपलब्ध कराकर नोट छाप रहे है। अब देखना यह होगा कि ऐसे लोगो को आबकारी के जिम्मेदार कब दबोचते है..?