Subscribe Us

SINGRAULI NEWS- प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

 



प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत


अनोखि आवाज सिंगरौली। 10वीं र्बोड़ परिक्षा में छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त कर प्रदेष में जिले का नाम रोशन किया। इसी तारतम्य में बिते दिवस सर्वहित सेवा संस्थान के बैनर तले विन्ध्यनगर स्थित शीतल स्टडी प्वाइंट में प्रतिभा सम्मसन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 15 प्रतिभावान विघार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनको सम्मानित किया गया।


इनका हुआ सम्मान



10वीं की बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाकर सिंगरौली सहित अपने परिवार का नाम रोषन करने वालो में सबसे र्शीष पर रही प्रिया मिश्रा जो 98.7 प्रतिषत से उत्तीर्ण होकर सिंगरौली का परचम लहराया हैं। वही 



प्रिया मिश्रा- 98.75%
संजना शाह- 98.75 %
आषुतोष पाण्डेय- 98.5 %
वर्तिका शर्मा- 97.5%
सत्या जायसवाल- 97 %
रौषन कुमार विष्वकर्मा- 96.75 %
अमित द्विवेदि- 95.5 %
सागर साकेत- 95 %
दिव्या पण्डित- 94.7 %
किषन साहू- 94%
तिरूपति आयुष जायसवाल- 93.5 %
विभूतिमणि तिवारी- 93.5%
प्राचि कुषवाहा- 92.7 %
अंकित शाह- 92.7 %
कुसुम शाह- 91 %



संगीत के क्षेत्र में इनका हुआ सम्मान



संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था न होने के बाद भी अपने गीत-संगीत से सबको झूमने पर मजबूर कर देने वाले भरत दुबे, शत्रुध्न दुबे, रष्मी दुबे को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।



इनकी रही उपस्थिति



उक्त प्रतिभा सम्मान समारोह में अधिवक्ता अवनीश दुबे, शीतल स्टडी प्वाइंट के संचालक मनीष चैबे, अरन्विद दूबे समाजसेवी ,कई विद्यालयो के प्रचार्य, प्राची सोनी, सहित सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर हौसला बड़या।