Subscribe Us

SINGRAULI NEWS- NTPC प्रबंधन के खिलाफ दर्ज हो FIR- अन्नू पटेल

अनोखी आवाज विन्ध्यनगर। काँग्रेस नेत्री अन्नू पटेल ने जिले के विभिन्न अधिकारियों को पत्र देते हुये बताया है कि सिंगरौली जिला पूरे भारत में प्रदूषण के मामले में दूसरे स्थान पर है और आए दिन प्रदूषण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।  जिसकी ओर जिला प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है जिस के संबंध में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का ध्यान अग्रसर करने के लिए सिंगरौली जिले में कार्य कर रहे सामाजिक संगठन और कांग्रेस नेत्री अन्नू पटेल द्वारा निरंतर प्रदूषण के मामले में कदम उठाए जा रहे हैं और प्रशासन को अवगत करा रहे हैं


 



 


आगे लिखा है कि प्रदूषित जल से परेशान वार्ड वासी/रहवासी की परेशानी सामाजिक संगठनों को देखी नहीं गई तो आखिरकार एनटीपीसी प्रबंधक के ऊपर अपने मौलिक अधिकारों का हनन के खिलाफ एफ.आई.आर. करने के लिए आवाज उठाए  जिसके लिए एनटीपीसी के ऊपर एफआईआर करने की मांग की गई और जिसमें अनुच्छेद 21 के तहत प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता के अधिकार के अंतर्गत प्रदूषण मुक्त जल का अधिकार मौलिक अधिकार है जिसके लिए सामाजिक संगठन और कांग्रेसी नेत्री द्वारा पुलिस अधीक्षक,कलेक्टर ,एसडीएम सिंगरौली और नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल प्रदूषण मुक्त जल का अधिकार दिलवाए जाने की मांग करने  के  साथ- साथ एनटीपीसी प्रबंधक के ऊपर अपने मौलिक अधिकारों का हनन के खिलाफ एफ.आई.आर. करने की मांग की गई है और हमारी अधिकारों को ना दिलाने उपरांत चेतावनी भी दी गई जिसमें स्पष्ट तौर पर यह कहा गया कि यदि 3 दिवस के अंदर प्रदूषण मुक्त जल नहीं डलवाया गया आने वाले समय में एनटीपीसी और कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और एनटीपीसी की होगी ऐसी चेतावनी सामाजिक संगठनों और वार्ड वासियों द्वारा दी गई है


आरोप लगाते हुये कहा कि आखिर कब तक सिंगरौली की जनता अपने अधिकारों के लिए लड़ते रहे और जिला अधिकारी सिंगरौली वासियों अधिकारों के प्रति कब सजग होंगे कुछ कहा नहीं जा सकता जब सिंगरौली वासियों को प्रदूषण मुक्त जल नहीं मिल पा रहा  तो यहां की वायु भूमि आदि कितनी प्रदूषित होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है उक्त कार्यक्रम में अन्नू पटेल, ps5 के अध्यक्ष शैलेंद्र शाह, वरिष्ठ समाजसेवी सुदामा प्रसाद कुशवाहा, रतिभान  और हुसैन हसन सिद्दीक़ उपस्थित रहे।