Subscribe Us

SINGRAULI NEWS नशे में धुत युवक सिक्योरिटी से उलझा,पॉइंट पर घंटों किया हंगामा

एनसीएल सिक्योरिटी ने जयन्त चौकी प्रभारी को लिखा पत्र,कहा ऐसे लोगो के खिलाफ होनी चाहिए कार्यवाही



अनोखी आवाज सिंगरौली। जयंत में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए जिम्मेदारों ने बचाव के उपाय के साथ-साथ जागरूकता कार्यक्रम भी कर रहें हैं। पुलिस के साथ एनसीएल सिक्योरिटी भी समूचे क्षेत्र में कार्य कर रही है। लेकिन असामाजिक तत्वों द्वारा क्षेत्र में गन्दगी का माहौल व्याप्त किया जा रहा है। बीते दिवस पूर्व जयंत परियोजना के आवासीय परिसर सेक्टर 4 में कोविड-19 कि मरीज की संख्या बढ़ने से संपूर्ण परिसर को सील कर गेट पर पॉइंट बना दिया गया है। पॉइंट पर एनसीएल के सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी भी लगाई गई है। जानकारी के अनुसार देर रात सेक्टर-4 निवासी राकेश सिंह नामक युवक नशे में धुत्त होकर पॉइंट पर तैनात सुरक्षा गार्डो के साथ अभद्रता करने लगा। सिक्योरिटी के समझाइश के बाद भी सुरक्षा गार्डों के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गया। स्थिति बिगड़ते देख सुरक्षा प्रभारी ने पुलिस को सूचित किया, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। लेकिन युवक अपने नशे में चूर होकर पुलिस के साथ भी अभद्रता करते गया घंटों देर बाद पुलिस ने मामला शांत करा कर नशे में धुत्त युवक को घर भेजा। जयंत सिक्योरिटी प्रभारी ने जयंत चौकी में लिखित शिकायत कर कार्य में बाधा डालने व गाली गलौच करने के संबंध में चौकी प्रभारी से कार्यवाही की मांग की है।


घंटों हुआ हंगामा,पुलिस ने कराया शांत 


सेक्टर 4 में मरीजो की संख्या बढ़ते देख जिला प्रशासन ने एनसीएल प्रबंधन को निर्देश देकर आवासीय परिसर को शील करा कर आने-जाने वालों की पूछताछ करने के लिए सुरक्षा गार्ड की भी तैनाती की गयी। लेकिन कुछ सरहंगो द्वारा ड्यूटी में बाधा डाला जा रहा है। परिसर सील होने पर जरूरत की सामग्री को सुरक्षा गार्ड द्वारा प्रदान की जा रही है। वहीं युवक ने फिजूल की बातें कर सवाल उठा रहा था और बहस बाजी कर रहा था। वहीं जयंत परियोजना के सिक्योरटी सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र पाण्डेय ने जिम्मेदार अधिकारी को मामले से अवगत करा कर सूचित किया।