Subscribe Us

SINGRAULI NEWS- कलेक्टर साहब ये शराब दुकान कहीं और शिफ्ट कर दिजिए नही तो महिलाओं की लूट जाएगी आबरू-ग्रामीणों ने उठाई आवाज

मामला माड़ा थानान्तर्गत रजमिलान देशी शराब दुकान का



कलेक्टर को पत्र लिखकर आसपास के लोगों ने सुनाई अपनी व्यथा



अनोखी आवाज सिंगरौली। माड़ा थानान्तर्गत रजमिलान देशी शराब दुकान को कही अन्यत्र हटाये जाने को लेकर सैकड़ों लोगों ने जिला कलेक्टर के नाम पत्र लिखकर अपनी समस्या सुनाई है। ज्ञात हो कि रजमिलान स्थित देशी शराब दुकान संचालक आए दिन अपनी मनमानियों को लेकर सुर्खियों में बना रहता है, ऐसे में इनके रवैऐ से आक्रोशित सैकड़ो लोगों ने कलेक्टर से गुहार लगाई।



क्या है पूरा मामला



ममला माड़ा थानान्तर्गत रजमिलान चौराहे के पास के लोगों के बताए अनुसार बिते 15 दिवस पूर्व कही अन्यत्र सिफट किया गया था, लेकिन आबकारी महकमें ने पुनः उसी स्थान पर लाकर शराब की बिक्री की जा रही है।
जिससे शराब प्रेमियों को सुगमता से शराब मिल जाती है, और नशे में धुत्त  लोग टिप्पणी करते नजर आते है।



नशे में धुत लोग करते है तांड़व, महिलाओं को करते है परेशान



आसपास सैकड़ो ने जिला कलेक्टर के समक्ष शराब दुकान हटाने को लेकर लिखित में आवेदन देकर अपना दर्द बया किया है, और बताया है जहां शराब दुकान संचालित है, वही आसपास के मेडिकल, गल्ला, आटाचक्की, बैक, बर्तन सहित अन्य जरूरत की दुकाने है जिससे देर सवेर ग्राहक आते रहते है लेकिन शराबियों के तांड़व के कारण ग्राहकों में भय का माहौल रहता है। आगे बताया है कि शराबी आए दिन लोगों के साथ मारपीट करते हैं इतना ही नही बल्कि अश्लील गाली-गलौज करते हुए महिलाओं के हुए भी छेड़खानी करते है।


इनका कहना है-
उक्त मामले की जानकारी मुझे नही है, मैं दिखवाता हू- राजीव रंजन मीणा (जिला कलेक्टर सिंगरौली)