Subscribe Us

SINGRAULI NEWS-हवस की शिकार हुई मासूम,3 बच्चे के पिता ने दुष्कर्म कर उतारा मौत के घाट

 


 

बहुचर्चित काण्ड का पुलिस ने किया खुलासा,बीते दिवस युवती का मिला था कंकाल

 

3 बच्चे के पिता अलाम अंसारी ने बताई मौत की दास्तान,नाराज लोगो ने शासन चौकी का किया घेराव

 

अनोखी आवाज सिंगरौली। कोतवाली थाने के शासन चौकी अंतर्गत बीते दिवस सरईझर में अज्ञात नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई थी,मामले की पुलिस ने जब जांच की तो सामने आया कि उक्त कंकाल मकरोहर निवासी नाबालिक युवती का है। तत्पश्चात पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन की,और सामने आया कि पास केगांव का निवासी युवती का हत्यारा है। हालांकि आज पुलिस ने उक्त पूरे राज से पर्दा उठाया।इससे पहले आक्रोशित ग्रामीणों ने शासन चौकी पहुचकर घंटो जमकर हंगामा किया। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पहुचे तब जाकर मामला शांत हुआ।

 

शादी न करनी पड़े इस लिए उतारा मौत के घाट

 

26 वर्षीय युवक अलाम अंसारी ने हत्या की पूरी दास्तान पुलिस को बताई। जिसमे बताया कि हम दोनों काफी दिनों से आपस मे बातचीत करते थे और एक दूसरे को प्रेम करते है इतना ही नही बल्कि कई बार शारीरिक संबंध भी बना लेकिन शादी करने की जींद पर पिंकी अड़ गए जिससे हत्या करना पड़ा। हत्या के दौरान शव को पहाड़ी में छिपा दिया और कुछ दिनों बाद कंकाल बन

गया।

 




 

सासन चौकी का हुआ घेराव,लोगो मे आक्रोश

 

उक्त घटना से नाराज सैकड़ो लोगो ने शासन चौकी का घेराव किया। घंटो नारेबाजी की लोगो मे आक्रोश कुछ इस कदर था कि बीच मे मामलों को शांत कराने पहुचे देवसर विधायक सुभाष वर्मा को भी भला बुरा सुनना पड़ गया। हालांकि एएसपी प्रदीप सेंडे पहुचकर मामलों को शांत कराए और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बात कही। इसी दौरान लोगो ने चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा को भी हटाने की बात कही।

 

सहयोगियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज है लोग

 

तीन बच्चे के पिता मोहम्मद अलार्म पिता नईमुद्दीन अंसारी उम्र 26 वर्ष निवासी सरईझर ने पूरी घटना को कबूल कर लिया है लेकिन युवती के परिजनों का कहना है कि उक्त घटना के पीछे कई लोग है जिन्हें पुलिस बचा रही है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस उक्क्त मामलों को यदि पहले ही गंभीरता से लेती तो शायद आज ये दिन न देखना पड़ता। हालांकि आरोपी के खिलाफ 376,376(2)(n),302,201 भादवी की धारा 4/6 पास्को एक्ट पंजीकृत किया है।लेकिन पुलिस की इस कार्यवाही से परिजन और ग्रामीण आक्रोश में है। शोशल मीडिया पर हर व्यक्ति की अपनी अगल ही राय है अब देखना यह होगा कि परिजनों के आरोप अनुसार पुलिस उक्त मामलों को कितनी गंभीरता से लेकर कार्यवाही करती है।