Subscribe Us

SINGRAULI NEWS हायर सेकेंडरी की परीक्षा में असहद ने टॉप कर जिले की मैरिट सूची में बनाया स्थान

सन शाइन स्कूल और परिवार का नाम किया रोशन,बधाई देने वालो का लगा तांता



अनोखी आवाज सिंगरौली। बीते दिवस हायर सेकेण्डरी के परीक्षा परिणाम आये जहाँ कई बच्चो ने अच्छे अंक लाकर न केवल अपना और विद्यालय का मान बढ़ाया है बल्कि अपने अभिभावकों का भी मस्तक ऊंचा किया है । सन शाइन स्कूल के संचालक मोबीन अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 12 वीं में सिंगरौली जिले की मेरिट सूची में


 अशहद सईद ने 87 फ़ीसदी अंक हासिल कर जिले कि मेरिट सूूची में दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि विद्यालय स्तर पर सुप्रिया विश्वकर्मा 82.2 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा स्थान और रघुनाथ शाह ने 80.6 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।। इसके अलावा 15 अन्य विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक और 8 विद्यार्थियों ने 60-70 प्रतिशत अंक हासिल किया। 


बताते चलें कक्षा दसवीं में इस सत्र में विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था।



छात्रों का हुआ सम्मान


सन शाइन स्कूल के संचालक मोबिन अंसारी ने अच्छे अंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर एवं लड्डू खिलाकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में मिश्रा पॉलीक्लिनिक के संचालक डॉ.डीके मिश्रा, अमृत विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ.अश्विनी तिवारी,शिक्षा विभाग से प्रदीप चतुर्वेदी बीएसी,विवेक कुमार त्रिपाठी अभिभावकों में नियाजुद्दीन,श्याम लाल विश्वकर्मा,ओम प्रकाश शाह,विद्यालय परिवार से शगुफ्ता मोबीन,मुजाहिद अंसारी,नदीम सरवर,अतीक सरवर,अंकलेश्वर सोनी,रवि सिंह गहरवार,सियाराम यादव,देव लाल यादव,प्रिया शर्मा,रशीद सरवर,तलहा मोबीन की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।।


छात्र-छात्राओं की इस सफलता पर विद्यालय के संचालक मोबीन अंसारी सहित विद्यालय परिवार ने उज्जवल भविष्य की कामना की है।