Subscribe Us

SINGRAULI NEWS एनसीएल कर्मी को नोटिस लगी मजाक,लेकिन सिक्योरिटी ने कार्यवाही कर उड़ाया होश

गौशाला निर्माण के नाम पर कर रहा था अतिक्रमण,मामला जयन्त बस स्टैंड का



अनोखी आवाज़ सिंगरौली। लंबे दिनों से एनसीएल के खुली जमीन पर अवैध कब्जा कर आशियाना तनने वालें पर एनसीएल सिक्योरिटी का डंडा चला। आज सुबह एनसीएल जयन्त सिक्योरिटी ने क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर चेताया। आये दिन हो रहें अतिक्रमण को देखते सिक्योरिटी भी अपना कड़ा रुख अपना कर लगातार अवैध कब्जों को नष्ट कर रहा है। जयन्त बस स्टैंड समीप हुए गोशाला के आड़ में अतिक्रमण को सिक्योरिटी ने पूरी तरह से उखड़ा फेका। सिक्योरिटी ने बताया कि बीते महीनों पूर्व अतिक्रमण हटाने के सम्बंध में नोटिस दी जा रही थीं। लेकिन नोटिस को महत्व नही दिया। जिससे सिक्योरिटी ने अवैध अतिक्रमण को उखाड़ फेका।


एनसीएल कर्मी ने किया था कब्जा



आम शब्दों में एक कहावत है ईश्वर जिसको जितना देता है उतना ही लालच करता है। ठीक उसी प्रकार आज देखना को मिला। अगर गरीब तबके के लोग अपना सर छुपाने के लिए कब्जा करें तो लाजंमी है। लेकिन यहां एनसीएल कर्मी ही कब्जा कर दूध की बिक्री कर रहा था। जानकारी के अनुसार एनसीएल कर्मी श्याम शाहू, कृष्ण, आर.के केवट एनसीएल की खुली जमीन पर कब्जा कर दूध की बिक्री का धंधा कर रहे थे। जंयत सिक्योरिटी ने कई बार कब्जा हटाने का अल्टीमेटम दिया था लेकिन अतिक्रमणकारियों ने अपने मदमस्त में मग्न थे। जिसके नतीजा आज उन्हें भुगतना पड़ा।अतिक्रमण हटाने में जयंत सिक्योरिटी सुरक्षा प्रभारी संदीप शाह, सत्येंद्र पाण्डेय,अनिल व अन्य सिक्योरिटी गार्ड की भूमिका रही। एक तरफ सवाल ये भी है कि एनसीएल प्रबंधन एनसीएल कर्मी पर कार्यवाही क्यों नही की...?


अन्य अतिक्रमणकारियों पर भी गिर सकती है गाज


एनसीएल की खुली जमीन पर गिद्ध नजर रखने वाले अतिक्रमणकारियों के प्रति अब सिक्योरिटी ने कड़ा रुख अपना लिया है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अब एनसीएल की खुली जमीन पर कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। अब देखना यह होगा कि बाकी अतिक्रमणकारियों पर एनसीएल सिक्योरिटी का डंडा कब तक चलता है..?