Subscribe Us

SINGRAULI NEWS- बेखौफ हुऐ रेत माफिया अवैध रेत पकड़ने गए खनिज अमले पर किया हमला

इंस्पेक्टर सहित तीन घायल,पुलिस की गिरफ्त से फरार आरोपी


अनोखी आवाज़ सिंगरौली। जिले में अवैध खनन माफिया किस कदर बेखौफ हैं। इसकी बानगी देखने को मिली जिले के बरगवां थाना इलाके में खनिज विभाग की टीम पर रेत माफिया ने अचानक हमला कर दिया। हमला थाना क्षेत्र के तेलदह के पास हुआ। जिसमें खनिज इंस्पेक्टर सहित एक सैनिक और चालक घायल हो गये हैं। खनिज इंस्पेक्टर कपिल मुनि शुक्ला को सर पर लगी गंभीर चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहा उपचार जारी है। देर रात हुई घटना के बाद आरोपी पुलिस के गिरफ्त से फरार हो गये हैं। बरगवां पुलिस ने बदमाशो के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में लगी है।



अवैध खनन पर नही लग रहा लगाम...?


बरसात के मद्देनजर रेत की खदान तो बन्द हो गयी है। लेकिन आज भी रेत माफिया सक्रिय होकर खनन करने में माहिर है। जानकारी के अनुसार जिले के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने शख्त हवाला देतें हुए मना किया था। जिले के थाना,चौकी क्षेत्र में ट्रेक्टर से अवैध रेत खनन नही किया जायेगा। इसके बाद भी क्षेत्र में जोरो से रेत का खनन हो रहा है। सूचना पर खनिज विभाग ने अवैध खनन में संलिप्त ट्रैक्टर पर कार्यवाही करने तो गयी लेकिन बदमाशो ने बेख़ौफ़ होकर प्राण-घातक हमला कर दिया। बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या पुलिस अधीक्षक का आदेश हवा-हवाई हो गया। जिससे क्षेत्र में बेख़ौफ़ रेत माफिया रेत खनन में हावी हो गए है। 


इनका कहना है।


अवैध रेत के खनन में कार्यवाही करने खनिज विभाग की टीम गयी थी। जहां दो ट्रैक्टर जप्त किया था। लौटते वक्त तेलदह में बदमाशों ने खनिज की टीम पर डंडे व लोहे से हमला कर फरार हो गए। जिसकी सूचना थाने में दी गयी है।


 


ए.के. रॉय (खनिज अधिकारी सिंगरौली)