Subscribe Us

SINGRAULI NEWS अतिक्रमणकारियों पर सिक्योरटी का चला डण्डा,अवैध निर्माण को ढहाया

जयन्त सिक्योरिटी की कार्यवाही,गौ-शाला निर्माण के नाम पर कर रहा था कब्जा



 


अनोखी आवाज सिंगरौली। एनसीएल की खुली जमीन पर कब्जा करने में अतिक्रमणकारी कोई कसर नही छोड़ रहें है। खुली जमीन पर नजर गई कब्ज़ा होना निश्चित हो जाता है। न जाने इन अतिक्रमण कारियों को संरक्षण कौन देता है..? न इन्हें एनसीएल सिक्योरिटी का भय रहता है न पुलिस का ...? अनोखी आवाज़ न्यूज़ आये दिन अतिक्रमण को लेकर एनसीएल प्रबंधन को सचेत करती आ रही है । ऐसे ही एक अवैध अतिक्रमण का मामला सामने आया। जहा बताया जाता है कि एनसीएल के जयंत प्रोजेक्ट की बस स्टैंड समीप जमीन पर कब्जा हो रहा था। सूचना मिलते ही जयंत एनसीएल सिक्योरिटी के अफसर संतेन्द्र पाण्डेय ने टीम के साथ पहुँच कर हो रहें अतिक्रमण को ध्वस्त कर अतिक्रमण कारी को चेताया कि आगे से हुआ तो क़ानूनी प्रक्रिया की जायेगी। जंयत सिक्योरिटी के इस कार्यवाही से अतिक्रमण करने वालें लोगो में भय का माहौल है।


 


जयन्त सिक्योरिटी से निगाही सिक्योरिटी को लेनी चाहिए सीख


 


एक और जयन्त सिक्योरिटी के कार्यवाही को देखते हुए समूचे क्षेत्र में तारीफ हो रही है तो वही निगाही सिक्योरिटी को इनसे सीख लेने की आवश्यकता है। ऐसा हम नही बल्कि उनके कार्य-प्रणाली से साफ़ प्रतीत होता है। बीतें दिनों पूर्व नेहरू चिकित्सालय के मोड़ पर पैथॉलॉजी संचालक द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा था। जिसकी सूचना निगाही सिक्योरिटी को कई बार दी गयी थी। लेकिन निगाही सिक्योरिटी हाँथ पर हाँथ धरे बैठी रह गई जिसके लाभ पैथोलॉजी संचालक को हुआ रात भर में अवैध निर्माण हो गया। यदि निगाही सिक्योरिटी की ऐसी ही कार्य-प्रणाली रही तो वो दिन नही जब सड़को पर भी कब्जा होने लगे।