Subscribe Us

राजस्थान की गहलोत सरकार पर संकट के बादल, सचिन पायलट के जेपी नड्डा से मिलने की अटकल

राजस्थान की गहलोत सरकार पर संकट के बादल गहराते ही जा रहे हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत ने आज पार्टी विधायकों की अपने आवास पर मीटिंग बुलायी है। बता दें कि इस मीटिंग के लिए व्हिप जारी की गई है। जिसके तहत मीटिंग में शामिल नहीं होने वाले विधायकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं सचिन पायलट अपने समर्थक विधायकों के साथ दिल्ली में डटे हैं।



सूत्रों के हवाले से खबर आ रही हैं कि सचिन पायलट आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं। इस खबर के सामने आने के बाद से चर्चाओं का दौर चल पड़ा है और कयास लगाए जा रहे हैं कि सचिन पायलट भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के नक्शे-कदम पर चलते हुए भाजपा में शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि रविवार की शाम में सचिन पायलट ने दिल्ली में सिंधिया से उनके आवास पर मुलाकात की थी।


कांग्रेस नेतृत्व भी राजस्थान में हालात की गंभीरत को समझ रहा है। यही वजह है कि उसने पार्टी के चार वरिष्ठ नेताओं को हालात संभालने के लिए जयपुर भेज दिया है। इन नेताओं में रणदीप सुरजेवाला, अविनाश पांडेय, अजय माकन और केसी वेणुगोपाल का नाम शामिल है। कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे ने दावा किया है कि राज्य के 109 विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थन में हैं और उन्होंने इस संबंध में एक समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ और विधायक भी मुख्यमंत्री गहलोत के संपर्क में हैं और वे भी समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर कर देंगे।