Subscribe Us

प्यारे मियां उर्फ अब्बा का अंडरवर्ल्ड के साथ भी थे रिश्ते, एसआईटी कर रही जांच

मध्यप्रदेश के भोपाल में चार नाबालिग सहित पांच लड़कियों से कथित तौर पर यौन शोषण करने के आरोपी 68 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार प्यारे मियां उर्फ अब्बा को पुलिस ने शुक्रवार को जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने सुनवाई के बाद मियां को पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले, पुलिस अधिकारियों ने प्यारे मियां से कई घंटों तक पूछताछ की, लेकिन उसने पूछताछ में सहयोग नहीं किया। पुलिस ने कहा कि मियां से जब सवाल पूछे जा रहे थे, तब वह इधर-उधर की बातें कर रहा था। कई बार उसने सवालों को अनसुना कर दिया। 


 


 

दूसरी तरफ, पुलिस ने बताया है कि जब प्यारे मियां को पेशी के लिए कोर्ट ले जाया जा रहा था, तो उसने कोर्ट परिसर में खड़े मीडियाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दी। भोपाल में प्रशासन की नाक के नीचे नाबालिग लड़कियों के शोषण का रैकेट चलाने के मुख्य आरोपी प्यारे मियां को गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार किया गया था। मध्यप्रदेश पुलिस जम्मू-कश्मीर पहुंची और उसे भोपाल लाया गया। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। इस एसआईटी का नेतृत्व दक्षिण भोपाल के पुलिस अधीक्षक साई कृष्ण थोता कर रहे हैं। वहीं, मामले की जांच कर रही एसआईटी को प्यारे मियां के मोबाइल की कॉट डिटेल से कई रसूखदार लोगों के नाम मिले हैं, जिसको आधार बनाकर आगे की जांच की जा रही है। इन नामों से एक बात तो साफ हो गई है कि वह इनके बल पर ही इतने बड़े अपराध को अंजाम दे रहा था। 


 


अंडरवर्ल्ड के साथ रिश्ते


जांच के दौरान प्यारे मियां का अंडरवर्ल्ड से रिश्ते का भी खुलासा हुआ है। सूत्रों ने बताया कि जैसे ही प्यारे मियां को गिरफ्तार किया गया, शहर का एक पुराना बदमाश थाने पहुंचा और उसे रिहा करने की मांग करने लगा। सूत्रों ने बताया है कि यह व्यक्ति कई घंटे तक थाने के बाहर मौजूद रहा। बदमाश रसूखदार लोगों का नाम लेकर कार्रवाई बाधित करने का प्रयास कर रहा था। 


 


पुलिस ने बताया कि बीते शनिवार को चार नाबालिग लड़कियां शराब के नशे में आ रही थीं। पता चला कि ये लड़कियां शनिवार रात 12:30 बजे तक प्यारे मियां के शाहपुरा स्थित ऐशगाह फ्लैट पर थीं। पार्टी में काफी शराब पीने के बाद उन्होंने खाना खाया और दो स्कूटर से ऐशगाह हिल्स जाने के लिए निकल गईं। 
मगर नशा ज्यादा होने से रास्ता भटक गईं। इस बीच पुलिस ने उन्हें संदेह के आधार पर रोका। तब रात डेढ़ बजे उन्होंने प्यारे मियां को फोन लगा दिया। काफी पूछताछ के बाद अगले दिन सुबह उन्होंने कबूला कि प्यारे मियां ने उनके साथ गलत किया है। जैसे ही घटना का खुलासा हुआ, प्यारे मियां फरार हो गया।