Subscribe Us

मध्य प्रेदश में अब बंदियों की होगी वर्चुअल पेशी- मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रेदश में वर्चुअल कैबिनेट के बाद अब प्रदेश में बंदियों की पेशी वर्चुअल होगी। जल्द ही इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा। पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की समीक्षा के बाद मंत्री मिश्रा ने कहा कि अब हम छोटे जिलों में पुलिसकर्मियों के लिए अत्याधुनिक आवास बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।


 



 


हमारी कोशिश है कि अधिक से अधिक सिपाहियों का आवास उपलब्ध कराएं। दरअसल, मकान को लेकर सिपाहियों को काफी दिक्कत आती है। जो मल्टीस्टोरी बनेगी, उसमें एक कमरा पुस्तकालय के लिए रहेगा। इसमें पुलिसकर्मियों के बच्चे पढ़कर रचनात्मक दिशा की ओर बढ़ सकें क्योंकि कई बार शिकायतें आती हैं कि पुलिसकर्मी परिवार को कम समय दे पाते हैं इसलिए बच्चे बिगड़ जाते हैं। सरकार की ओर से पहल हो, इस दिशा में हम बढ़ रहे हैं।


कांग्रेस नेताओं द्वारा भाजपा नेताओं पर शारीरिक दूरी का पालन न करने और मास्क न लगाने पर गृह एवं जेल विभाग के मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोनाकाल में संकट किसी एक पर नहीं देश, प्रदेश, शहर और गांव पर है। हमको कांग्रेस के नेता नसीहत देते हैं कि हम शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं पर जब इनके नेता इंदौर जाते हैं तो क्या हाल कर देते हैं। पर उपदेश कुशल बहुतेरे जैसा हाल है।